भारतीय रेलवे की पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस, शुक्रवार शाम 8.10 बजे लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन टैंकरों के साथ विशाखापट्टनम से नागपुर स्टेशन पहुंची. इनमें से तीन टैंकर नागपुर स्टेशन पर उतारे गए और शेष महाराष्ट्र के नासिक रोड स्टेशन पर उतारे जाएंगे. रविवार सुबह ऑक्सीजन एक्सप्रेस के नासिक रोड स्टेशन पर पहुंचने की उम्मीद है. भारतीय रेल कोविड-19 के खिलाफ अपनी लड़ाई के तहत ऑक्सीजन एक्सप्रेस का संचालन कर रही हैं.
लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (LMO) टैंकरों के साथ पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस ने गुरुवार रात से विशाखापट्टनम से नागूर के लिए अपनी पहली यात्रा शुरू की. विशाखापट्टनम पर एलएमओ से भरे टैंकरों की भारतीय रेल की रो-रो सेवा के माध्यम से भेजा जा रहा है.
रेलवे की ओर से चलाई जा रही स्पेशल ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों को जल्द से जल्द पहुंचाने के लिए खास ग्रीन कॉरिडोर बनाए जा रहा है. इनके जरिए ट्रेनों को रास्ते में कहीं रोके बिना, लगातार चलाया जा रहा है. हाल ही में लखनऊ से वाराणसी तक की 270 किमी की दूरी 62.35 किमी प्रति घंटे की गति से 4 घंटे 20 मिनट में तय करने के लिए एक ग्रीन कॉरिडोर तैयार किया गया था.
ट्रेन के माध्यम से ऑक्सीजन की ढुलाई लंबी दूरियों पर सड़क परिवहन की तुलना में तेज है. ट्रेन एक दिन में 24 घंटे तक चल सकती हैं, लेकिन ट्रक के चालकों को आराम आदि की जरूरत होती है. यह खुशी की बात हो सकती है कि टैंकरों की लोडिंग/अनलोडिंग को आसान बनाने के लिए एक रैम्प की जरूरत होती है.
(प्रिवेश पांडे की रिपोर्ट)