महाराष्ट्र के डोंबिवली में चौकाने वाली घटना सामने आई है. दो युवक चोरी की नियत से एक घर में दाखिल हुए. घर में मौजूद आठ साल की बच्ची को हाथ, पैर और मुंह बांधकर चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने बच्ची को साथ ले जाने की कोशिश भी की. घटना के वक्त बच्ची के माता-पिता घर पर नहीं थे. चोरी को घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई है.
दरअसल, घटना डोंबिवली पूर्व के नांदीवली टेकड़ी इलाके की है. बताया गया कि डॉक्टर के चोरी की घटना हुई. डॉक्टर अपने क्लिनिक गया हुआ था. वहीं, उसकी पत्नी पड़ोसी के घर किसी काम से गई हुई थी. डॉक्टर की 8 साल की बेटी घर में अकेली थी. इसी दौरान दो युवक डॉक्टर के घर पर पहुंचे. एक घर में दाखिल हुई और दूसरा घर के बाहर पहरा देने के लिए रुक गया.
बच्ची के हाथ-पैर बांधे, की चोरी
जब चोर घर में दाखिल हुए तो उस वक्त बच्ची वॉशरूम गई थी. चोर की नजर उस पर पड़ गई. वह बच्ची को वॉशरूम से घसीटता हुआ बाहर लाया. उसके हाथ, पैर और मुंह बांध दिया और बालकनी में बिठा दिया. घर के हॉल, बेडरूम का तलाशी की. चोर को घर के मंदिर के गल्ले में रखा आठ तोला का मंगलसूत्र और नकदी मिल गई.
बच्ची को साथ ले जाने की कोशिश
चोर ने अपने साथी को भी अंदर बुला लिया. इसके बाद दोनों चोरी किए सामान के साथ-साथ बच्ची को भी साथ ले जाने लगे. मगर, बच्ची ने खुद को बचाने के लिए प्रयास करना शुरू कर दिया. चोर उसे घर में ही छोड़कर भाग गए. जब मां घर पहुंची तब बच्ची ने सारी बात उसे बताई.
देखें वीडियो...
सीसीटीवी में नजर आए चोर, Pocso एक्ट में केस दर्ज
महिला ने अपने पति को घटना के बारे में जानकारी दी. इसके बाद पीड़ित परिवार ने मानपाड़ा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस कर्मी अशोक होनमाने ने बताया कि POCSO के तहत मामला दर्ज किया गया है. क्योंकि इस घटना में नाबालिग लड़की की सुरक्षा खतरे में पड़ गई थी.
घर के बाहर लगे सीसीटीवी में दोनों चोर रिकॉर्ड हुए हैं. उनके चेहरे भी नजर आ रहे हैं. पुलिस ने रिकॉर्डिंग की फुटेज अपने कब्जे में ली है और चोरों की सर्चिंग शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.