पुणे में एक आईटी प्रोफेशनल लड़की से गैंगरेप के आरोप में रविवार को पुलिस ने पांच लड़कों को गिरफ्तार किया है. मुंडवा पुलिस की गिरफ्त में आए पांच में से एक आरोपी शिकायत करने वाली लड़की का दोस्त और साथ काम करने वाला लड़का है. बाकी चार आरोपियों की शिनाख्त फिलहाल नहीं हो पाई है.
साथ काम करनेवाले दोस्त ने दिया धोखा
इसके पहले आईटी प्रोफेशनल लड़की ने गैंगरेप की शिकायत दर्ज करवाई थी. पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद फौरन कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आईटी फर्म में काम करने वाली लड़की ने आरोप लगाया था कि उसके साथ काम करने वाले एक दोस्त और उसके साथियों ने उसे बेहोश कर गैंगरेप किया.
कोल्ड ड्रिंक में नशा मिलाकर किया था बेहोश
शिकायत के मुताबिक लड़की अपने दोस्त के साथ मुंडवा के एक रेस्टोरेंट में डिनर करने गई थी. वहां उसके कोल्ड ड्रिंक में नशा मिलाकर पिला दिया गया. इसके बाद वह बेहोश हो गई. होश में आने के बाद उसने खुद को पुणे एयरपोर्ट के पास विश्रांतवाड़ी इलाके के एक फ्लैट में पाया. लड़की ने बताया कि उसके साथ चार लड़कों ने गैंगरेप किया. पीड़ित लड़की स्थानीय अस्पताल में भर्ती है.