महाराष्ट्र के नासिक में सोमवार सुबह सड़क हादसे में पांच डॉक्टरों की मौत हो गई. एक्सीडेंट मुंबई-आगरा हाईवे पर हुआ.
सोमवार सुबह नासिक से पिंपलगांव जा रही टवेरा गाड़ी मुंबई- आगरा हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. गाड़ी में सवार पांच डाक्टरों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है.
मरने वाले डॉक्टरों में संजय तिवारी, चंद्रशेखर गांगुर्डे, सुरेश पाटिल,राहुल शेलके और कुंदन जाधव के नाम शामिल हैं. डॉ उमेश भोसले का अस्पताल में इलाज चल रहा है. सभी डॉक्टर पिंपलगाव बसवंत के थे.