दक्षिण मुंबई के नागपाड़ा इलाके में रविवार दोपहर एक निर्माणाधीन इमारत में पानी की टंकी साफ करने के दौरान दम घुटने से पांच मजदूरों की मौत हो गई. घटना दोपहर करीब 12:30 बजे डिमटिमकर रोड स्थित बिस्मिल्लाह स्पेस बिल्डिंग में हुई.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पांच मजदूर टंकी की सफाई के लिए उसमें उतरे थे, लेकिन अंदर बेहोश हो गए. निर्माण स्थल पर मौजूद अन्य लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी.
मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने मजदूरों को बाहर निकालकर राज्य सरकार द्वारा संचालित जे.जे. अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) और स्थानीय पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आगे की जानकारी जुटाई जा रही है.
इस हादसे से निर्माण कार्यों में सुरक्षा मानकों को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं. अधिकारियों का कहना है कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
सेप्टिक टैंकों की सफाई के लिए सरकार ने बनाए थे नियम
दरअसल पिछले साल अप्रैल में मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में सीवर में उतरने से पांच सफाई कर्मचारियों की मौत के बाद महाराष्ट्र सरकार ने सेप्टिक टैंकों और सीवर लाइनों की मैन्युअल सफाई के लिए नगर निकायों और जिला कलेक्टरों को नए दिशानिर्देश जारी किए थे.
महाराष्ट्र के शहरी विकास विभाग ने दिशानिर्देश में कहा था कि ऐसी सीमित जगहों की सफाई के लिए मशीनों का इस्तेमाल किया जाए. सफाई कर्मचारियों को केवल तभी सेप्टिक टैंकों और सीवर लाइनों में उतारा जाए, जब बहुत जरूरी हो.