पुणे के पिंपरी-चिंचवड़ की साइबर सेल पुलिस ने एक ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले पांच शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. ये पांचों स्टॉक एक्सचेंज में रुपये लगाने का झांसा देकर लोगों से फ्रॉड कर रहे थे. पुलिस ने बताया कि ये आरोपी हांगकांग में बैठे एक शख्स के लिए काम कर रहे थे. ये शातिर ठग अबतक सैकड़ों लोगों के साथ करोड़ों रुपये की ठगी कर चुके हैं.
पुलिस ने बताया कि पिंपरी-चिंचवड़ इलाके में रहने वाले एक पीड़ित से आरोपियों ने क्रिप्टोकरेंसी के जरिए 4 करोड़ रुपये से ज्यादा ठगे और उन्हें हांगकांग भेज दिया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जुनैद मुख्तार कुरेशी, सलमान मंसूर शेख, अब्दुल अजीज अंसारी, आकिफ अनवर आरिफ, अनवर खान, तौफीक गफ्फार शेख के तौर पर हुई. उनके पास से सात मोबाइल फोन, कैश गिनने की मशीन, आठ डेबिट कार्ड, 12 चेक बुक, एक पासबुक और सात लाख रुपये कैश बरामद किए.
क्रिप्टोकरेंसी के जरिए 4 करोड़ रुपये ठगे
पीड़ित महिला ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि इंस्टाग्राम पर स्टॉक मार्केट क्लास और स्टॉक मार्केट निवेश के संबंध में एक विज्ञापन देखा. निर्देशों का पालन करने के बाद महिला को एक व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल किया गया. अज्ञात शख्स ने संस्थागत डीमैट खाते से निकासी के लिए एक फार्म भेजा. इसके बाद आरोपी ने शेयर बाजार में आने वाली नई कंपनियों का आईपीओ खरीदने के लिए महिला से अलग-अलग बैंक खातों में 31 लाख 60 हजार रुपये जमा करवाए.
पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार
पीड़िता ने अपने रुपये वापस मांगे तो आरोपियों ने 4 लाख रुपये और मांगे. इसके बाद पीड़िता ने साइबर सेल में इसकी शिकायत दर्ज कराई. महिला की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की और पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस इनसे पूछताछ कर अन्य मामलों की जानकारी हासिल करने का प्रयास कर रही है.
(रिपोर्ट-श्रीकृष्ण पांचाल)