scorecardresearch
 

फ्रॉड केस में तीन नाइजीरियाई समेत 5 गिरफ्तार

हैदराबाद के दो व्यक्तियों को कथित तौर पर हीरे के व्यापार में साझीदार बनाने का भरोसा देकर कई लाख रुपये ठगने के मामले में तीन नाइजीरियाई लोगों सहित पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
X
सोशल नेटवर्किंग साइट पर दोस्ती के बाद धोखा
सोशल नेटवर्किंग साइट पर दोस्ती के बाद धोखा

हैदराबाद के दो व्यक्तियों को कथित तौर पर हीरे के व्यापार में साझीदार बनाने का भरोसा देकर कई लाख रुपये ठगने के मामले में तीन नाइजीरियाई लोगों सहित पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

डीसीपी (अपराध) पराग मनेरा ने ठाणे में मीडिया को बताया कि दो में से एक पीड़ित ने 11 लाख रुपये की ठगी होने पर खुदकुशी कर ली.

आरोपी के तरीके के बारे में बताते हुए पुलिस ने कहा कि नाइजीरिया के रहने वाले टेरी इन्नेम जोसेफ ने लगभग 10 महीने पहले हैदराबाद के रहने वाले टी प्रवीण कुमार से सोशल नेटवर्किंग साइट पर दोस्ती की.

ऐसे हड़पे 11 लाख रुपये
डीसीपी ने बताया, ‘जोसेफ ने प्रवीण कुमार को भारत में व्यापार शुरू करने के बारे में अपनी मंशा के बारे में बताया जिसके लिए सोने के बिस्कुट और हीरे भेजे जाएंगे. जोसेफ ने हीरों और सोने के बिस्कुटों की खेप को मंजूरी देने के लिए कुमार से विभिन्न खातों में 11 लाख रूपया जमा करने को कहा.'

दोस्त को भी नहीं बख्शा
मनेरा के मुताबिक, ‘कुमार को वादे के मुताबिक सामान नहीं मिला. जिसके बाद वह डिप्रेशन में चला गया और बाद में उसने हैदराबाद स्थित अपने घर में खुदकुशी कर ली.’ उन्होंने बताया कि कुमार के दोस्त एनआर सदाशिव को भी कथित रूप से जोसेफ ने 3.75 लाख रूपये का चूना लगा दिया.

Advertisement

- इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement