scorecardresearch
 

पांच कैदी जेल से फरार, जेल अधीक्षक सस्पेंड

नागपुर सेंट्रल जेल से देर रात 5 कैदी फरार हो गये हैं.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

नागपुर सेंट्रल जेल से देर रात 5 कैदी फरार हो गए. कैदियों के फरार होने से जेल प्रशासन पर कई सवाल उठने के बाद नागपुर सेंट्रल जेल के अधीक्षक वैभव कांबले को सस्पेंड कर दिया गया है. अधीक्षक को सस्पेंड करने की घोषणा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने की, जिसके बाद जेल प्रशासन के साथ-साथ नागपुर सिटी पुलिस भी सकते में आ गई.

Advertisement

फरार होने वाले इन 5 कैदियों में सत्येन्द्र गुप्ता, मोहम्मद शुऐब सलीम खान और बिसेन उके हैं, जिन पर मकोका लगा है. अन्य दो कैदियों में 1 आर्म्ड एक्ट और एक लूटपाट का आरोपी था. ये तीनों कैदी विचाराधीन थे. हालांकि घटना रात 3 बजे हुई लेकिन पुलिस को घटना की जानकारी सुबह में हुई.

काफी देर के बाद पुलिस को पता चला की बैरेक की रॉड काटने के बाद कैदी जेल की दीवार कूदकर भाग गए, जिनका अभी तक कोई भी सुराग नही मिला है. कैदियों के इस तरह फरार होने से जेल प्रशासन के साथ-साथ नागपुर सिटी पुलिस भी हिल गई है.

Advertisement
Advertisement