महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता एकनाथ खड़से आगामी चुनाव में बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के दावेदार हो सकते हैं. उनके नाम की सुगबुगाहट हाल ही में शुरू हुई जब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने हाल ही में कहा कि पार्टी राज्य में अपने बूते पर सरकार बनाना चाहती है.
इस कयास को और भी बल मिला जब खड़से ने टिप्पणी की कि समय आ गया है कि उत्तर महाराष्ट्र का कोई व्यक्ति सीएम बने. उन्होंने यह भी कहा कि जिन लोगों के नामों की चर्चा नहीं होती वे भी चीफ मिनिस्टर बन सकते हैं.
खड़से 25 वर्षों से बीजेपी के विधायक हैं और 1995 में सेना-बीजेपी गठबंधन सरकार में सिंचाई मंत्री भी रहे हैं. महाराष्ट्र की राजनीति में वह जाने-माने नेता हैं. इस समय वह जलगांव से विधायक हैं.
लेकिन खड़से ने अपने पत्ते खोलने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि इस समय सारा ध्यान राज्य में बीजेपी के नेतृत्व वाली की सरकार बनाने पर है. उनके अनुसार महाराष्ट्र में बीजेपी की जीत के पूरे आसार हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी राज्य में नियोजित ढंग से अपना अभियान चला रही है. सही समय आने पर पार्टी अपने सीएम कैंडिडेट के नाम की घोषणा करेगी.
उन्होंने कहा, ‘मैंने पहले कहा था कि मैं 35 से साल से भी ज्यादा समय से पार्टी के लिए काम करता रहा हूं. अगर ऐसी हालत में मैं चीफ मिनिस्टर बनने की चाहत रखूं तो उसमें कुछ भी गलत नहीं है. लेकिन फिर भी मैं नहीं कहता कि पार्टी या गठबंधन आंख मूंदकर मेरा नाम चीफ मिनिस्टर के लिए ले ले. इस बारे में पार्टी फैसला करेगी और सही समय पर घोषणा करेगी.’
लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 23 सीटें मिली थीं जबकि शिवसेना को 18. इससे गठबंधन में यह विश्वास बढ़ गया है कि वह विधान सभा चुनाव जीत सकती है.