scorecardresearch
 

भुजबल केस में सूचनाएं लीक होने से ED खफा, पत्रकारों को चेताया

ईडी की मुंबई यूनिट एक जूनियर कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है. इस अधिकारी ने कथित रूप से भुजबल मामले में 4-5 संदिग्ध लोगों के नाम और प्रोफाइल मीडिया में लीक किए. हालांकि यह अब भी अज्ञात है कि ईडी किस तरह की कार्रवाई करने वाला है.

Advertisement
X
Bhujbal case
Bhujbal case

एक पत्रकार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के एक वरिष्ठ अधिकारी के चैंबर में घुसता है और उससे पूछा जाता है, 'आपको कैसे पता चला कि ईडी ने भुजबल मामले में छापेमारी की है. आपको किसने बताया?' जाहिर है, यह चौंकाने वाली बात है.

Advertisement

लेकिन पत्रकार उन बोगस कंपनियों के बारे में सवाल करता है जिनकी भुजबल स्कैम मामले में जांच की जा रही है. जवाब नहीं आता, एक और सवाल आता है, 'क्या आपने भुजबल के खिलाफ फाइल की गई ECIR पढ़ी है? अगर हां तो वह किसने आपको दी?'

ईडी ECIR को एक गोपनीय दस्तावेज मानता है जिसे मामले की जांच पूरी होने से पहले किसी से नहीं साझा किया जा सकता. ईडी की मुंबई यूनिट एक जूनियर कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है. इस अधिकारी ने कथित रूप से भुजबल मामले में 4-5 संदिग्ध लोगों के नाम और प्रोफाइल मीडिया में लीक किए. हालांकि यह अब भी अज्ञात है कि ईडी किस तरह की कार्रवाई करने वाला है.

बैन के लिए रहें तैयार: ED
एक अखबार ने ईडी के सूत्रों के हवाले से खबर छापी थी कि जिन लोगों को मामले में समन किया है, उनमें हवाला ऑपरेटर अनिल बस्तावाडे का भी नाम है. आरोपों के मुताबिक, अनिल पर शक है कि उसने भुजबल को पैसा इंडोनेशिया भेजने में मदद की. ईडी मानता है कि यह जानकारी मीडिया को लीक नहीं की जानी थी.

Advertisement

ईडी के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'केंद्र सरकार ने एक मीडिया पॉलिसी बनाई है, जिसे हर किसी को फॉलो करना होता है. चाहे वह हमारे कर्मचारी हों या मीडियाकर्मी. अगर वे फॉलो नहीं करेंगे तो उन्हें हमारी तरफ से बैन के लिए तैयार रहना होगा.'

उन्होंने आगे कहा, 'भुजबल मामले में भी रोजाना के अपडेट को फॉलो करने की जरूरत नहीं है. हालांकि हमने ऐसा सिस्टम बनाया है कि ईडी के स्पेशल डायरेक्टर आधिकारिक रूप से जानकारियों की पुष्टि करते हैं. लेकिन जूनियर अधिकारियों से सूचनाएं हासिल करना पूरी तरह गलत है.'

ईडी की मुंबई यूनिट में फिलहाल उन जूनियर अधिकारियों के कॉल रिकॉर्ड निकाले जा रहे हैं, जिन पर मीडिया को जानकारी लीक करने का शक है.

Advertisement
Advertisement