महाराष्ट्र में एनसीपी नेता के बयान 'सनातन धर्म कोई धर्म नहीं' पर कालीचरण महाराज ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि जो भी सनातन धर्म की आलोचना करेगा, उसकी पहचान अज्ञानियों में की जाएगी. साथ ही कहा कि कहा अगर योगी जी का नाम प्रधानमंत्री के रूप में आता है तो खुशी है. मगर, देशद्रोहियों पहले मोदी से सावधान हो जाओ. योगी प्रधानमंत्री बने तो बचना मुश्किल होगा.
सनातन धर्म ईश्वर को प्राप्त करने का विज्ञान है. सनातन धर्म में जैन, बौद्ध, सिख सभी धर्म और पंथ हैं. सिर्फ मुस्लिम और ईसाई दो धर्म नहीं हैं. सनातन के अलावा कोई धर्म नहीं है. पुनर्जन्म, कर्मफल सिद्धांत मतलब धर्म ये इस्लाम और ईसाई धर्म में नहीं है. इसलिए ये कोई धर्म नहीं है.
'हमने जगदंबा को दीक्षा देनी बंद कर दी है'
कालीचरण महाराज ने आगे कहा कि हिंदुओं को धर्म की रक्षा करने का प्रयास करना चाहिए. जो भी सनातन धर्म की आलोचना करेगा, उसकी पहचान अज्ञानियों में की जाएगी. मूर्ख लोग सनातन धर्म की आलोचना कर रहे हैं, क्योंकि हमने जगदंबा को दीक्षा देनी बंद कर दी है और इनके सिर धड़ से अलग करने की कोशिश नहीं कर रहे हैं.
'जिस दिन देशद्रोहियों के सिर अलग करना शुरू कर देंगे...'
उन्होंने कहा कि जिस दिन हम इन दूरदर्शी लोग इन देशद्रोहियों के शरीर से सिर अलग करना शुरू कर देंगे, भारत माता एक बार फिर सोने की चिड़िया के नाम से जानी जाएगी. बता दें कि 2021 में हुई एक धर्म संसद में महात्मा गांधी पर अमर्यादित टिप्पणी करने पर कालीचरण सुर्खियों में आए थे.
इसके बाद उनको गिरफ्तार कर लिया गया था. रायपुर पुलिस ने खजुराहो से गिरफ्तार किया था. अमर्यादित टिप्पणी करने पर कालीचरण के खिलाफ रायपुर समेत देश के कई हिस्सों में केस दर्ज किए गए थे.