scorecardresearch
 

महाराष्ट्र के वन अधिकारियों ने बाघ को गोली मारने को सही ठहराया

महाराष्ट्र वन विभाग ने चंद्रपुर जिले के पोमभुरना तहसील के डोंगाहल्दी गांव में पास जंगल में मंगलवार की शाम एक बाघ को गोली मारने को सही ठहराया और कहा कि उस बाघ के सात हमलों में पांच व्यक्तियों को जान गंवानी पड़ी थी.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

महाराष्ट्र वन विभाग ने चंद्रपुर जिले के पोमभुरना तहसील के डोंगाहल्दी गांव में पास जंगल में मंगलवार की शाम एक बाघ को गोली मारने को सही ठहराया और कहा कि उस बाघ के सात हमलों में पांच व्यक्तियों को जान गंवानी पड़ी थी.

Advertisement

मुख्य वन संरक्षक (चंद्रपुर मंडल) संजय ठाकरे ने गुरुवार की शाम अपने कार्यालय में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान बाघ को गोली मारने के पीछे किसी तरह के राजनीतिक दबाव से इनकार किया.

उन्होंने कहा कि बाघ को काबू में करने के सभी प्रयास असफल हो गए और इसलिए बाघ को अंतत: गोली मारनी पड़ी.

Advertisement
Advertisement