महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश हुए. इससे पहले उन्हें 5 बार समन जारी किए गए थे. न्यूज एजेंसी के मुताबिक, देशमुख आज सुबह 11 बजकर 40 मिनट पर ईडी के दफ्तर पहुंचे. फिलहाल देशमुख से पूछताछ की जा रही है. उनसे एजेंसी के असिस्टेंट डायरेक्टर तासीन सुल्ताब पूछताछ कर रहे हैं. तासीन सुल्ताब इस मामले में इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर भी हैं.
अनिल देशमुख से 'वसूली केस' में पूछताछ की जा रही है. मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह ने आरोप लगाया था कि देशमुख ने गृहमंत्री रहते 100 करोड़ रुपये की वसूली की थी. इसी सिलसिले में उनसे पूछताछ की जा रही है.
देशमुख से किन सवालों के जवाब लेगी ED?
- क्या आप पूर्व एपीआई सचिन वाजे को जानते हैं?
- क्या आप मुंबई पुलिस के एसीपी सचिन पाटिल को जानते हैं?
- आपने कितनी बार सचिन वाजे और सचिन पाटिल के साथ मीटिंग की? और इन मीटिंग्स का मकसद क्या था?
- क्या इन मीटिंग्स में बार और रेस्टोरेंट से हर महीने वसूली करने पर चर्चा होती थी?
- क्या आपने सचिन वाजे और सचिन पाटिल को वसूली के लिए टारगेट दे रखा था?
- बार और रेस्टोरेंट के मालिकों से कब से वसूली की जा रही थी?
- क्या कुंदन शिंदे और संजीव पलांदे आपके साथ काम करते हैं?
- सचिन वाजे ने कितनी वसूली की और कितना हिस्सा शिंदे को दिया? दिसंबर 2020 से फरवरी 2021 के बीच वाजे ने कितनी रकम शिंद को दी?
ये भी पढ़ें-- 'लापता' परमबीर सिंह के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, चिदंबरम ने किया तंज
- क्या श्री साईं शिक्षण संस्था आपके या आपके परिवार की ओर से चलाई जाती है?
- आपके ट्रस्ट को 4.3 करोड़ रुपये का डोनेशन मिला है. ये चंदा किसने दिया?
- क्या पुलिस अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग का मामला आप ही देखते थे?
- पुलिस अधिकारियों के ट्रांसफर के लिए कितनी रकम ली जाती थी?
- ट्रांसफर और पोस्टिंग के मामले में और कौन-कौन लोग शामिल हैं?
- गृह मंत्रालय ने ट्रांसफर और पोस्टिंग के जरिए कितना पैसा इकट्ठा किया?
- आपके अलावा और किस-किस को फायदा पहुंचा?
किरीट सोमैया बोले- 100 दिन तो कस्टडी में रहना होगा
बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने देशमुख के ईडी के सामने पेश होने पर चुटकी ली. उन्होंने कहा कि आखिरकार उन्हें ईडी के सामने पेश होना ही पड़ा. सोमैया ने कहा कि 100 करोड़ का हिसाब देने के लिए 100 दिन तो ईडी की कस्टडी में रहना होगा.
आखिर अनिल देशमुख को ED के समक्ष प्रस्तुत होना ही पडा!
— Kirit Somaiya (@KiritSomaiya) November 1, 2021
100 करोड का हिसाब देने के लिये 100 दीन तो ED की कस्टडी मै रेहना ही होगा!
वसुली मै कितना उद्धव ठाकरे का हिस्सा और कितना शरद पवार का हिसाब देना ही होगा!
पेहले जितेंद्र आव्हाड अब अनिल देशमुख और तिसरा नंबर अनिल परब का....!!! pic.twitter.com/FIcDHhZvVI
क्या है मामला?
मार्च में परमबीर सिंह को मुंबई पुलिस के कमिश्नर पद से हटा दिया गया था. उन्हें होमगार्ड का डीजी बना दिया गया था. इसके बाद परमबीर सिंह की एक चिट्ठी सामने आई थी, जो उन्होंने सीएम उद्धव ठाकरे को लिखी थी. इस चिट्ठी में उन्होंने दावा किया था कि अनिल देशमुख ने गृहमंत्री रहते हर महीने सचिन वाजे से 100 करोड़ रुपये देने की मांग की थी. इसके साथ ही देशमुख पर ये भी आरोप लगाया गया था कि वो पुलिस अधिकारियों की ट्रांसफर और पोस्टिंग के एवज में पैसा लेते हैं.