महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे ने उद्धव सरकार को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र में शिवसेना के 56 विधायकों में से 35 पार्टी नेतृत्व से ‘असंतुष्ट’ हैं. शनिवार को एक कार्यक्रम में पत्रकारों से बातचीत करते हुए राणे ने महा विकास अघाड़ी को ‘नकारा’ सरकार करार देते हुए कहा कि शिवसेना, NCP और कांग्रेस ने राज्य में सरकार बनाने में 5 सप्ताह से अधिक समय लिया.
'सत्ता में लौटेगी बीजेपी'
पूर्व सीएम ने विश्वास जताया कि भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट्र में सत्ता में जरूर लौटेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास 105 विधायक हैं, जबकि शिवसेना के पास महज 56 और उसमें भी 35 ‘असंतुष्ट’ हैं. राणे ने यह भी कहा कि किसानों का ऋण माफ करने का ठाकरे सरकार का वादा भी ‘खोखला’ है.
'सरकार चलाना नहीं जानते उद्धव'
सीएम उद्धव ठाकरे की औरंगाबाद यात्रा पर बोलते हुए राणे ने कहा कि वह किसी योजना की घोषणा किए बगैर वहां से लौट आए. उन्हें सरकार चलाने के बारे में कुछ भी मालूम नहीं है. उन्होंने उद्धव सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जिसने सरकार बनाने में 5 सप्ताह ले लिए, वे इसे कैसे चलाएगा. बीजेपी और राज ठाकरे की अगुआई वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के साथ आने पर उन्होंने खुलकर जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी प्रमुख ही इस पर कुछ कहेंगे.
फडणवीस से मिले थे राज ठाकरेबता दें कि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पिछले हफ्ते मंगलवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे से मुलाकात की थी. दोनों नेताओं की यह मुलाकात मुंबई में हुई थी. दोनों की बैठक करीब डेढ़ घंटे तक हुई. इस मुलाकात के बाद अब महाराष्ट्र में नए राजनीतिक समीकरण की चर्चाएं हो रही हैं.