मुंबई से सटे वसई में अपने साथ काम करनेवाली महिला डॉक्टर का आपत्तिजनक फोटो निकालकर उससे शारीरिक सम्बंध बनाने के लिए मजबूर करनेवाले डॉक्टर को वलिव पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
सुनील वाडकर नाम के इस डॉक्टर ने कई बोगस डॉकटरों को सलाखों के पीछे पहुंचाया था और आज यही सुनील डॉक्टर सलाखों के पीछे कैद है. इसका कारण है कि डॉ. सुनील ने अपनी सहयोगी महिला डॉक्टर का फोटो खींचकर उसे ब्लैकमेल करना शुरू किया.
डॉक्टर ने महिला डॉक्टर की तस्वीर सरेआम करने की धमकी दी और उसके बदले कई साल तक शारीरिक सम्बन्ध बनाये. इस घटना से महिला डॉक्टर का खुशहाल परिवार टूट गया. थक हर कर महिला डॉक्टर ने वलिव पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. वलिव पुलिस ने तुरंत आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया. महिला डॉक्टर ने बदनामी के डर से डॉक्टरी का पेशा छोड़ दिया है.