कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए महाराष्ट्र से हैदराबाद जा रहे कांग्रेस के एक दिग्गज नेता की कार हादसे का शिकार हो गई. हादसे में उनके दाहिने पैर में चोट आई है. नसीम को अस्पताल पहुंचाने में स्थानीय लोगों ने मदद की. हादसा महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में हुआ है. घायल नेता का नाम नसीम खान है, जो वर्तमान में महाराष्ट्र कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हैं और पहले महाराष्ट्र में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं.
एजेंसी के मुताबिक नसीम खान भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए हैदराबाद जा रहे थे. नसीम ने बताया कि उनके दाहिने पैर में अभी मामूली चोट आई है. वे सुरक्षित हैं. भारत जोड़ो यात्रा के प्रभारी के रूप में वे अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए उत्साहित हैं. उन्होंने जिला कांग्रेस कमेटी की 3 बैठकें पूरी कर ली हैं. उन्हें इस बात की खुशी है कि वे नांदेड़ में राहुल गांधी ऊर्जा और प्रेम के साथ स्वागत करेंगे.
बता दें कि यहा दुर्घटना नांदेड़ के भिलोली टोल प्लाजा पर हुई थी. यहां एक तेज रफ्तार वाहन इनोवा एसयूवी से टकरा गया. इस इनोवा गाड़ी में नसीम खान यात्रा कर रहे थे. हादसा इतना जोरदार था कि एसयूवी का पूरा फ्रंट फ्रेम क्षतिग्रस्त हो गया और नसीम खान सहित चालक घायल हो गया. बता दें कि नसीम भारत जोड़ो यात्रा के नांदेड़ जिले के प्रभारी हैं और नांदेड़ जिले में यात्रा का पूरा प्रबंधन देख रहे हैं.
इससे पहले राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' कर्नाटक के बेल्लारी में हादसे का शिकार हो गई थी. कांग्रेस की इस यात्रा में शामिल 4 कार्यकर्ता करंट का शिकार हो गए थे. सभी को प्राथमिक इलाज के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. दरअसल, यात्रा में शामिल कुछ कार्यकर्ता पार्टी का झंडा और लोहे की छड़ पकड़े हुए थे. इनमें से ही 4 लोग करंट की चपेट में आ गए.
हाल ही में जब भारत जोड़ो यात्रा तेलंगाना पहुंची तो राहुल गांधी का अलग ही अंदाज नजर आया था. राहुल ने यहां क्रिकेट खेलते हुए एक लड़के के लिए बॉलिंग की थी. राहुल की गेंदबाजी देखने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई थी.