खेड लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद किशनराव बानखेले का लंबी बीमारी के बाद एक अस्पताल में निधन हो गया. वह 78 वर्ष के थे. बानखेले ने रविवार को अंतिम सांस ली. उन्हें उनके सादे जीवन और आम लोगों के साथ मधुर संबंधों के लिए पहचाना जाता था.
उन्होंने वर्ष 1988 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के धुरंधर उम्मीदवार रामकृष्ण मोरे को हराया था. तब बानखेले ने जनता दल के टिकट पर चुनाव लड़ा था.
उनका चुनाव अभियान चर्चा में छाया रहा था क्योंकि उन्होंने लोगों द्वारा दान में दी गई जीप का इस्तेमाल किया था. लोगों ने यह योगदान उनकी यात्रा को आसान बनाने के लिए दिया था. वह वर्ष 1972, 1980 और 1984 में विधानसभा चुनाव जीतकर तीन बार विधायक भी रहे.
बानखेले के परिवार में उनकी पत्नी, तीन पुत्र और एक पुत्री है.