scorecardresearch
 

पूर्व सांसद किशनराव बानखेले का निधन

खेड लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद किशनराव बानखेले का लंबी बीमारी के बाद एक अस्पताल में निधन हो गया. वह 78 वर्ष के थे.

Advertisement
X
1988 में खेड से लोकसभा पहुंचे थे बानखेले
1988 में खेड से लोकसभा पहुंचे थे बानखेले

खेड लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद किशनराव बानखेले का लंबी बीमारी के बाद एक अस्पताल में निधन हो गया. वह 78 वर्ष के थे. बानखेले ने रविवार को अंतिम सांस ली. उन्हें उनके सादे जीवन और आम लोगों के साथ मधुर संबंधों के लिए पहचाना जाता था.

Advertisement

उन्होंने वर्ष 1988 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के धुरंधर उम्मीदवार रामकृष्ण मोरे को हराया था. तब बानखेले ने जनता दल के टिकट पर चुनाव लड़ा था.

उनका चुनाव अभियान चर्चा में छाया रहा था क्योंकि उन्होंने लोगों द्वारा दान में दी गई जीप का इस्तेमाल किया था. लोगों ने यह योगदान उनकी यात्रा को आसान बनाने के लिए दिया था. वह वर्ष 1972, 1980 और 1984 में विधानसभा चुनाव जीतकर तीन बार विधायक भी रहे.

बानखेले के परिवार में उनकी पत्नी, तीन पुत्र और एक पुत्री है.

Advertisement
Advertisement