महाराष्ट्र के ठाणे में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां मवेशी चुराने के लिए चोरों ने अनोखा तरीका अपनाया. दरअसल, चोर बैलों को बेहोश करके ले जाना चाहते थे. इसके लिए बेहोशी का इंजेक्शन लगाया, लेकिन तभी ग्रामीणों ने देख लिया और शोर मचाकर उन्हें पकड़ लिया. मवेशी चोरी की कोशिश करने के आरोप में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि छह अन्य आरोपी फरार हैं.
एजेंसी के अनुसार, यह मामला येऊर इलाके का है. यह घटना गुरुवार तड़के करीब 3 बजे की है, जब आरोपियों ने एक मवेशी शेड में घुसकर दो बैलों को चुराने की कोशिश की. पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने बैलों को अपने वाहन में ले जाने से पहले उन्हें बेहोश करने के लिए एक ट्रैंक्विलाइजर इंजेक्शन लगाया. उनका इरादा चोरी को अंजाम देकर मवेशियों को बाजार में बेचने का था. हालांकि, उनकी यह योजना कामयाब नहीं हो सकी.
यह भी पढ़ें: Deoria: मोबाइल चोरी के शक में युवक को दी तालिबानी सजा, प्राइवेट पार्ट पर बरसाई बेल्ट, वीडियो भी बनाया
घटना के दौरान इलाके के कुछ सतर्क ग्रामीणों ने मवेशी शेड में संदिग्ध गतिविधियां देखीं और शोर मचा दिया. हंगामा होते ही आरोपी घबराकर भागने लगे, लेकिन ग्रामीणों ने चार को पकड़ लिया और तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
फिलहाल, इस मामले में छह अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और उनके अन्य आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने की भी जांच की जा रही है. पुलिस ने स्थानीय निवासियों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने की अपील की है.