scorecardresearch
 

चार दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया हंसिए से हमला करने वाला आरोपी, छात्रा हुई थी घायल

छात्रा पर हसिए से हमला करने वाले युवक को चार दिन कि पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है. उसे बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया था. आरोपी ने छात्रा को प्रपोज किया था, लेकिन छात्रा ने प्रपोजल ठुकरा दिया था. इस बात से गुस्साए युवक ने उस पर जानलेवा हमला किया था.

Advertisement
X
छात्रा पर बीच सड़क हमला करता हुआ आरोपी युवक (Screen Grab).
छात्रा पर बीच सड़क हमला करता हुआ आरोपी युवक (Screen Grab).

महाराष्ट्र के पुणे में छात्रा पर हंसिए से हमला करने वाले आरोपी युवक को चार दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है. उसे बुधवार को जिला कोर्ट में पेश किया गया था. यहां से पुलिस को उसकी चार दिन की कस्टडी मिल गई. आरोपी को कोर्ट से ही पुलिस अपने साथ ले गई. हंसिए से हमला करने का वीडियो सामने आया था. राहगीरों ने किसी तरह से छात्रा की जान बचाई थी. आरोपी ने राहगीरों को भी घायल करने की कोशिश की थी.

Advertisement

गौरतलब है कि पुणे शहर से 27 जून को एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें एक युवक 19 साल की छात्रा पर दिनदहाड़े बीच सड़क हंसिए से हमला करता नजर आया था. हमले में छात्रा बुरी तरह से घायल हो गई थी. मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया था. यह घटना सदाशिव पेठ इलाके में तिलक स्मारक सभागृह के पास हुई थी. आरोपी और पीड़िता एक ही कॉलेज में पढ़ते थे. लड़की ने लड़के से बात करना बंद कर दिया था. जिससे वह गुस्सा गया और हंसिए से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था.

सीसीटीवी फुटेज आई थी सामने

घटना से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज सामने आया था. फुटेज में साफ दिखाई दे रहा था कि छात्रा अपने किसी दोस्त के साथ मोटरसाइकिल पर सवार थी. जबकि आरोपी सड़क पर चलते हुए उससे बात कर रहा था. इसके बाद मोटरसाइकिल सवार युवक उतर कर आरोपी के सामने खड़ा हो गया था. फिर आरोपी लड़का अपने बैग से एक धारदार हथियार निकालता है. उसने पहले बाइक सवार युवक पर हमला किया था फिर छात्रा को मारने के लिए उसके पीछे दौड़ा था.

Advertisement

आरोपी ने छात्रा पर किया हंसिए से हमला

आरोपी ने छात्रा के सिर और पीठ पर हंसिए से कई वार करता है. मौके पर मौजूद कुछ लोग आरोपी को काबू कर उसे पुलिस के हवाले कर दिए थे. इस घटना में पीड़िता गंभीर रूप से घायल हो गई थी. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसी मामले में पुलिस ने युवक को आज जिला अदालत में पेश किया गया. सुनवाई के बाद युवक को चार दिन कि पुलिस हिरासत में भेजा गया.

Advertisement
Advertisement