scorecardresearch
 

मुंबई: इंडसइंड बैंक के ऑफिस में आग, दम घुटने से 4 मरे

मुंबई के अंधेरी इलाके में गुरुवार रात आई.बी.एल नाम की एक इमारत की पहली मंजिल पर आग लग गई. इस मंजिल पर एक बैंक का दफ्तर है. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई और 9 लोग घायल हो गए.

Advertisement
X
Fire In IBL Building
Fire In IBL Building

मुंबई के अंधेरी इलाके में गुरुवार रात आई.बी.एल नाम की एक इमारत की पहली मंजिल पर आग लग गई. इस मंजिल पर एक बैंक का ऑफिस है. हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई और 9 लोग घायल हो गए. तीन घायलों की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें आई.सी.यू में रखा गया है.

Advertisement

इस हादसे में पीड़ित लोग इंडसइंड बैंक के कर्मचारी हैं. गुरुवार रात करीब 11 बजे इंडसइंड बैंक के दफ्तर में अचानक आग लग गई और कुछ ही मिनटों में आग का धुंआ पूरे ऑफिस में फैल गया. दमकल की 12 गाड़ियों की मदद से फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

दमकलकर्मियों ने रेस्क्यू के दौरान इमारत में फंसे सभी लोगों को भी बाहर निकाला. बेहोश हुए सभी लोगों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया, इनमें से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है.

इस घटना में इंडसइंड बैंक का पूरा ऑफिस जलकर खाक हो गया. आग लगने के कारणों का अबतक पता नहीं लग पाया है. हालांकि फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने इसकी वजह शॉर्ट सर्किट को बताया है.

Advertisement
Advertisement