scorecardresearch
 

मुंबई से सटे ठाणे में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस ने 13 महिलाओं को बचाया

मुंबई से सटे ठाणे में पुलिस ने जिस्मफरोशी का धंधा चलाने वाले रैकेट का भंडाफोड़ किया है. इसके साथ ही पुलिस ने 13 महिलाओं को भी बचाया है जिन्हें इस धंधे में धकेल दिया गया था. पुलिस अब इस रैकेट के सदस्यों से उनके नेटवर्क की जानकारी जुटा रही है ताकि उन्हें भी गिरफ्तार किया जा सके.

Advertisement
X
यह सांकेतिक तस्वीर है
यह सांकेतिक तस्वीर है

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने गुरुवार को वेश्यावृत्ति रैकेट चलाने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान जिस्मफरोशी के धंधे में धकेली गईं 13 महिलाओं को भी पुलिस ने बचाया है.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक शिकायतों के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने कल्याण रेलवे स्टेशन के पास छापेमारी की. इस दौरान चार आरोपियों को हिरासत में लिया गया, जिनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि यह अवैध गतिविधि क्षेत्र के एसटी बस स्टॉप के पीछे खुले में चल रही थी.

डीसीपी अतुल जेंडे ने बताया कि इस ऑपरेशन में पुलिस को अवैध रैकेट का पर्दाफाश करने में सफलता मिली. मौके से 13 महिलाओं को बचाया गया, जिन्हें आगे की सुरक्षा के लिए उल्हासनगर स्थित एक शेल्टर होम भेजा गया है.

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उनकी जांच की जा रही है. यह भी जांच की जा रही है कि इस रैकेट में और कौन-कौन लोग शामिल हैं और इसे कितने समय से संचालित किया जा रहा था.

Advertisement

रेस्क्यू की गई महिलाओं की पहचान गुप्त रखी गई है, और उन्हें पुनर्वास के लिए भेज दिया गया है. पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि इन महिलाओं को काउंसलिंग और सरकारी योजनाओं के माध्यम से सहायता दी जाएगी.

डीसीपी जेंडे ने यह भी कहा कि इस तरह की अवैध गतिविधियों के खिलाफ पुलिस की मुहिम जारी रहेगी. उन्होंने लोगों से अपील की है कि यदि वो ऐसी किसी गतिविधि की जानकारी रखते हैं तो तुरंत पुलिस को सूचित करें. पुलिस ने रैकेट से जुड़े सबूत जुटाने के लिए आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है.


 

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement