scorecardresearch
 

वेबलिंक, तस्वीरें और लॉज का रूम... एजेंट के जरिए चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने 4 को किया अरेस्ट

महाराष्ट्र के ठाणे (Thane) में पुलिस ने सेक्स रैकेट की सूचना के बाद एक लॉज (Lodge) में छापेमारी की. इस दौरान मौके से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मौके से तीन महिलाओं को भी रेस्क्यू किया है, जिन्हें आश्रय स्थल भेज दिया गया. पुलिस अब लॉज के मालिक की तलाश में जुटी है.

Advertisement
X
नवी मुंबई में पकड़ा गया सेक्स रैकेट. (Representational image)
नवी मुंबई में पकड़ा गया सेक्स रैकेट. (Representational image)

महाराष्ट्र पुलिस ने नवी मुंबई के एक लॉज (Navi Mumbai lodge) से सेक्स रैकेट (Sex racket) चलाने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इसी के साथ मौके पर तीन महिलाएं भी थीं, जिन्हें पुलिस ने एक आश्रय स्थल भेज दिया है. पुलिस अब लॉज के मालिक की तलाश में जुटी है. 

Advertisement

एजेंसी के अनुसार, नवी मुंबई के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल (एएचटीसी) को इस मामले में सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस ने जानकारी पुख्ता करने के लिए मौके पर एक नकली ग्राहक को भेजा. जब ये बात कन्फर्म हो गई कि सूचना सही है तो पुलिस ने गुरुवार को नेरुल क्षेत्र के शिरावने में राज इन लॉजिंग एंड बोर्डिंग के परिसर पर छापा मार दिया.

यह भी पढ़ें: नकली ग्राहक और 20 साल की लड़कियां... स्पा में चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने महिला को किया अरेस्ट

पुलिस टीम ने तीन एजेंट के साथ ही लॉज के मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान पुलिस को तीन महिलाएं भी मौके पर मिलीं, जिनसे जबरन देह व्यापार कराया जा रहा था. पुलिस महिलाओं को एक आश्रय स्थल में ले गई.

Advertisement

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल के सीनियर इंस्पेक्टर पृथ्वीराज घोरपड़े ने कहा कि एजेंट वेबलिंक और वॉट्सएप के माध्यम से ग्राहकों के साथ बातचीत करते थे और महिलाओं की तस्वीरें भेजते थे.

यह भी पढ़ें: फिल्म का मुखौटा, एक्ट्रेस को एक्स्ट्रा इनकम का लालच... लग्जरी होटल में चल रहे हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़

इसके बाद ग्राहकों को लॉज में रूम बुक करने को कहा जाता था. रूम बुक होने पर लॉज में महिलाओं को भेजा जाता था. इस मामले में तुर्भे पुलिस ने मानव तस्करी और अनैतिक तस्करी (रोकथाम) अधिनियम के तहत आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. इस मामले में पुलिस लॉज के मालिक की तलाश कर रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement