scorecardresearch
 

हिंगोली-नांदेड़ हाईवे पर भीषण हादसा, चार लोग समेत 150 भेड़-बकरियों की मौत

महाराष्ट्र के मालेगांव में आयशर और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई. ड्राइवर को झपकी आने से हादसा हुआ है. चार लोग समेत 150 जानवरों की इस हादसे में मौत हुई है. क्षतिग्रस्त वाहन को क्रेन की मदद से रास्ते से हटाया गया है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

Advertisement
X
दुर्घटनाग्रस्त आयशर गाड़ी.
दुर्घटनाग्रस्त आयशर गाड़ी.

महाराष्ट्र के हिंगोली- नांदेड़ हाईवे पर सड़क किनारे खड़े ट्रक को भेड़-बकरियां लेकर जा रहे आयशर वाहन (मिनी ट्रक) ने सामने से जोरदार टक्कर मारी दी. हादसा इतना भीषण था कि आयशर में  सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, एक व्यक्ति ने अस्पताल जाते वक्त दम तोड़ा. हादसा गुरुवार सुबह करीब 4:30 बजे हुआ था. वहीं, इस मिनी ट्रक में मौजूद 150 भेड़-बकरियों की भी मौत हो गई.

Advertisement

दरअसल, आयशर वाहन (HR 55 AJ 3111) 150 के करीब भेड़-बकरियां लेकर हैदराबाद की ओर जा रहा था. आयशर वाहन मालेगांव के एक ब्रिज के नीचे से गुजर रहा था तब आयशर चालक की आंख लग गई और उसका वाहन के स्टीयरिंग से संतुलन हट गया. 

सामने से मारी ट्रक में टक्कर

नतीजतन, सड़क किनारे खड़े ट्रक को सामने से आयशर वाहन ने टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था कि आयशर के परखच्चे उड़ गए. घटना के दौरान आयशर में 6 लोग सवार थे. जिसमें से तीन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. वहीं, आयशर में मौजूद 150 के करीब भेड़-बकरियों की भी इस हादसे में मौत हो गई.

चार लोग और 150 भेड़-बकरियों की मौत

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची राज्य महामार्ग पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए कलमनूरी के उपजिला अस्पताल में भिजवाया. यहां पर इलाज के दौरान एक और व्यक्ति ने दम तोड़ दिया. कुल चार लोगों की इस हादसे में जान गई है. दो लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है. वही, मृतकोंं का  कलमनूरी उपजिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

Advertisement

(इनपुट - ध्यानेश्वर उंदल)

Advertisement
Advertisement