scorecardresearch
 

मनसे को झटका, चार पूर्व विधायक भाजपा में शामिल

राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) को आज बड़ा झटका लगा और उसके चार पूर्व विधायक यहां सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल हो गए.

Advertisement
X

राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) को आज बड़ा झटका लगा और उसके चार पूर्व विधायक यहां सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल हो गए.

Advertisement

महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष रावसाहब दानवे ने चार पूर्व विधायकों प्रवीण दारेकर, वसंत गीते, रमेश पाटिल और काशीनाथ मेगल के साथ जिला परिषदों और पंचायत समितियों के कुछ अन्य पूर्व पदाधिकारियों को पार्टी की सदस्यता दिलाई.

इस कदम से मनसे और कमजोर होगी जिसका लोकसभा और विधानसभा चुनावों में सूपड़ा साफ हो गया. 2014 के लोकसभा चुनावों में पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली वहीं 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा में उसका केवल एक विधायक जीता. 2009 के विधानसभा चुनावों में मनसे 13 सीटों पर जीती थी.

दानवे ने इस मौके पर कहा कि नये लोग नरेंद्र मोदी और अमित शाह के नेतृत्व में आस्था जताते हुए भाजपा में आए हैं. दारेकर के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों के बारे में पूछे गये सवाल के जवाब में दानवे ने कहा, ‘ये महज आरोप हैं और कुछ भी साबित नहीं हुआ है. अगर भ्रष्टाचार की बात साबित होती है वह व्यक्ति भाजपा में नहीं रहेगा.’
(भाषा से इनपुट)

Advertisement
Advertisement