scorecardresearch
 

Video: 25 फीट की ऊंचाई से सड़क पर गिरी चार साल की बच्ची, तुरंत उठकर जाने लगी घर

महाराष्ट्र के वाशिम में एक चार साल की बच्ची छत से गिर गई. छत से गिरने के बाद बच्ची तुरंत उठकर रोड पर खड़ी हो गई और घर की ओर जाने लगी. इस घटना का वीडियो सामने आया है. लोगों का कहना है कि गनीमत रही कि बच्ची रोड पर खड़ी बाइक की सीट पर गिरी, अन्यथा बच्ची को गंभीर चोट आ सकती थी.

Advertisement
X
छत से गिरी चार साल की बच्ची. (Video Grab)
छत से गिरी चार साल की बच्ची. (Video Grab)

महाराष्ट्र के वाशिम जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि चार साल की बच्ची सड़क पर आकर गिरी. इसके बाद वह तुरंत खड़ी होकर जाने लगी. गनीमत रही कि बच्ची रोड पर खड़ी एक बाइक की सीट पर गिरी, जिससे उसे चोट नहीं आई.

Advertisement

बताया जा रहा है कि यह वीडियो वाशिम जिले के रिसोड शहर का है. यहां रहने वाली बच्ची 25 अप्रैल को अपने घर के सामने रोड पर खड़ी बाइक की सीट पर जा गिरी. इस घटना के वीडियो में देख सकते हैं कि बच्ची बाइक की सीट पर गिरी, इसके बाद वह रोड पर गिर गई. वह तुरंत उठती है और घर की ओर चल देती है. 

लोगों का कहना है कि बच्ची करीब 20 से 25 फीट की ऊंचाई से गिरी है. गनीमत रही कि रोड पर एक बाइक खड़ी थी, जिसकी सीट पर गिरकर बच्ची रोड पर जा गिरी. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि गिरने के बाद मासूम तुरंत खड़ी हो गई और घर की ओर जाने लगी.

यहां देखें वीडियो

पहले भी सामने आ चुकी है इसी तरह का मामला

Advertisement

बता दें कि इससे पहले इसी तरह का एक और मामला सामने आया था. उत्तराखंड के ऋषिकेश में एक बच्ची खेलने के दौरान तीसरी मंजिल से सड़क पर गिर गई थी. गनीमत रही कि उसे कोई खरोंच तक नहीं आई. रोड पर गिरने के बाद बच्ची की मेडिकल जांच कराई गई थी, जिसमें वह बिल्कुल स्वस्थ मिली थी.

डॉक्टर ने इसे किसी करिश्मे से कम नहीं माना था. दरअसल, ऋषिकेश में भारत विहार निवासी महज डेढ़ साल की बच्ची तीसरी मंजिल पर अपने घर पर खेल रही थी. इस दौरान अचानक वह बालकनी से सड़क पर गिर गई थी. लोगों ने जब बच्ची को रोड पर गिरते देखा तो अफरा-तफरी मच गई थी.

सड़क पर धड़ाम से गिरी मासूम को उठाने के लिए उसके पड़ोसी दौड़े. परिजनों को साथ लेकर तत्काल एम्स इमरजेंसी में पहुंचाया था, जहां डॉक्टरों ने मेडिकल जांच की. एक्सरे, सीटी स्कैन आदि टेस्ट भी कराए, लेकिन सभी रिपोर्ट्स बिल्कुल नॉर्मल आईं थीं.

Advertisement
Advertisement