scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: 13 हजार कमाने वाले ने लगाया 21 करोड़ का चूना, प्रेमिका को दिलाया लग्जरी फ्लैट

छत्रपति संभाजीनगर के एक सरकारी कार्यालय में 13 हज़ार की नौकरी करने वाले कंप्यूटर ऑपरेटर ने नकली दस्तावेजों के जरिए 21 करोड़ 59 लाख रुपये का गबन किया. आरोपी ने इन पैसों से बीएमडब्ल्यू कार, बाइक, और लग्ज़री फ्लैट खरीदे. पुलिस मामले की जांच कर रही है, मुख्य आरोपी फरार है.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक फोटो)
(प्रतीकात्मक फोटो)

महाराष्ट्र के औरंगाबाद से ठगी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. छत्रपति संभाजीनगर के विभागीय क्रीड़ा उपसंचालक कार्यालय में काम करने वाले एक कंप्यूटर ऑपरेटर ने नकली दस्तावेजों के जरिए सरकारी खजाने से 21 करोड़ 59 लाख रुपये का घोटाला किया. आरोपी हर्षल कुमार अनिल क्षीरसागर को ₹13 हजार महीने की सैलरी पर फरवरी 2022 में नियुक्त किया गया था.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने 1 जुलाई से 7 दिसंबर 2024 के बीच यह घोटाला किया. उसने सरकारी खाते से नेट बैंकिंग की सुविधा अपने मोबाइल और ईमेल पर शुरू कर नकली लेनदेन किए. इन पैसों से उसने अपनी प्रेमिका को खुश करने के लिए चार बेडरूम का लग्जरी फ्लैट खरीदा. इसके अलावा, एक और फ्लैट अपने दोस्त को गिफ्ट किया.

21 करोड़ 59 लाख रुपये का घोटाला

घोटाले के पैसे से आरोपी ने 1.30 करोड़ रुपये की बीएमडब्ल्यू कार और 32 लाख रुपये की बीएमडब्ल्यू बाइक भी खरीदी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी की सहयोगी यशोदा शेट्टी और उसके पति बी.के. जीवन को गिरफ्तार किया है. हालांकि, मुख्य आरोपी हर्षल अभी फरार है.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार 

जवाहरनगर पुलिस थाने में विभागीय क्रीड़ा उपसंचालक कार्यालय की ओर से मामला दर्ज किया गया है. संभाजीनगर आर्थिक अपराध शाखा इस मामले की गहन जांच कर रही है. डीसीपी संभाजीनगर ने बताया कि पुलिस आरोपी की संपत्तियों की जांच कर रही है और हर्षल की तलाश जारी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement