मुंबई (Mumbai) की 46 साल की एक योग टीचर के साथ डेटिंग एप (dating app tinder) के जरिए फ्रॉड हो गया. दरअसल, योगा टीचर की मुलाकात एक व्यक्ति से डेटिंग एप टिंडर पर हुई थी. धीरे-धीरे दोनों में बातें हुईं और मोबाइल नंबर एक्सचेंज किया. दोनों वॉट्सएप पर चैटिंग करने लगे. एक दिन उस व्यक्ति ने योगा टीचर से कहा कि मैं एक गिफ्ट भेज रहा हूं. इसके बाद गिफ्ट रिसीव करने के नाम पर योगा टीचर से तीन लाख रुपये से ज्यादा की ठगी कर ली गई.
एजेंसी के अनुसार, पीड़ित महिला दक्षिण मुंबई के चर्चगेट इलाके की रहने वाली है. उसने अपने मोबाइल में डेटिंग ऐप टिंडर डाउनलोड किया और प्रोफाइल बनाई. इस एप पर वह एक व्यक्ति से जुड़ गई और बातें करने लगी. एक अधिकारी ने बताया कि अमित कुमार नाम का व्यक्ति डेटिंग एप ((dating app) पर योगा टीचर को मिला था. उसने खुद को इंग्लैंड के मैनचेस्टर में रहने वाला एक डॉक्टर बताया था.
यह भी पढ़ें: टिंडर पर डेटिंग, अपहरण, फिरौती फिर कत्ल... कातिल हसीना की ये साजिश आपको चौंका देगी
कुछ दिनों तक दोनों एक-दूसरे के साथ संपर्क में रहे और फिर दोनों ने फोन नंबर एक्सचेंज कर लिए. फोन पर बातें होने लगीं और वॉट्सएप पर भी चैटिंग होने लगी. बीते 25 अप्रैल को उस व्यक्ति ने योगा टीचर से कहा कि उसने उसे एक गिफ्ट भेजा है, जिसे जाकर वह रिसीव कर ले.
कुछ दिन बाद दिल्ली की एक कूरियर कंपनी की एजेंट होने का दावा करने वाली एक महिला ने योगा टीचर को कॉल किया. उस महिला ने कहा कि मैनचेस्टर से आपके लिए एक गिफ्ट आया है. अधिकारी ने बताया कि फोन करने वाले ने योगा टीचर से कहा कि गिफ्ट भेजने के लिए जो फॉर्मलिटीज हैं, वो पूरी करनी होंगी. इसके लिए कुछ पैसे लगेंगे. इसके बाद योगा टीचर ने कॉल करने वाले के द्वारा बताए गए विभिन्न खातों में 3.36 लाख रुपये भेज दिए.
यह भी पढ़ें: डेटिंग एप पर लड़की ने लड़के को बताया दर्द, मिला ऐसा जवाब, शेयर किया स्क्रीनशॉट
इसके बाद योगा टीचर ने टिंडर पर मिलने वाले शख्स से संपर्क किया, लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला. इसके बाद योगा टीचर को एहसास हुआ कि उसके साथ फ्रॉड हुआ है. इस पर योगा टीचर ने मरीन ड्राइव पुलिस से संपर्क किया और मामले की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने शिकायत के आधार पर टिंडर वाले व्यक्ति और फोन करने वाले के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.