महाराष्ट्र के अमरावती जिले के चांदूर में रविवार देर रात एक मामलगाड़ी के 20 डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसे के बाद मुंबई-नागपुर रूट बाधित हो गया और रेलवे को कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित करना पड़ा.
जानकारी के मुताबिक कोयले से भरी ट्रेन बडनेरा और वर्धा रेलवे स्टेशन के बीच टीमताला रेलवे स्टेशन के बाद हादसे का शिकार हुई. हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. रूट पर ट्रेन के डिरेल डिब्बे पड़े होने के कारण कई ट्रेनों को रद्द भी करना पड़ा.
रेलवे के मुताबिक डिरेल डिब्बों का हटाने का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. दोनों तरफ से यातायात बंद होने के कारण त्योहार पर अपने घर जा रहे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
इससे ठीक एक दिन पहले रविवार को उत्तर प्रदेश के रमवा रेलवे स्टेशन के पास माल गाड़ी के 29 डिब्बे पटरी से उतर गए. हालांकि, इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था. लेकिन इसके चलते नई दिल्ली -कानपुर- प्रयागराज रेल रूट बाधित हो गया था. इसके चलते इस रूट पर चलने वाली कुल 30 ट्रेनें प्रभावित हुई थीं.
बता दें कि बीते अगस्त माह में भी ऐसी ही दुर्घटना हुई थी. छत्तीसगढ़ के रायगढ में रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी और इंजन की आपस में टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे से रेल यातायात बाधित हो गया. वहीं हादसे की जानकारी होते ही रेलवे के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए और क्रेन की मदद से डिब्बे हटाकर ट्रैक खाली कराया गया.
इससे पहले इसी साल अप्रैल माह में महाराष्ट्र के नासिक के पास एक बड़ा रेल हादसा हो गया था. यहां जयनगर एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. इस हादसे में कुछ लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई थी. लेकिन हादसे में किसी की मौत नहीं हुई थी.