दहेज उत्पीड़न केस में आरोपी विवादित धर्मगुरु राधे मां से बुधवार को मुंबई के कांदीवली पुलिस थाने में करीब 25 मिनट तक पूछताछ की गई. इस दौरान उनसे कुल 23 सवाल पूछे गए.
पुलिस ने राधे मां से उनके पति के बारे में भी पूछा. पुलिस ने 'डैडी' नाम के उस शख्स के बारे में भी सवाल किए जिसका जिक्र पीड़िता ने अपने बयान में किया है. पुलिस को लगता है कि 'डैडी' नाम का यह शख्स राधे मां का पति हो सकता है.
Dowry case: Radhe Maa arrives at Kandivali Police station in Mumbai for questioning pic.twitter.com/sWpnPh6wpZ
— ANI (@ANI_news) August 19, 2015
मांगा गया पासपोर्ट और प्रॉपर्टी का ब्योराराधे मां ने कहा कि उन्होंने पीड़िता या उसके परिवार से कभी कोई पैसा या चढ़ावा नहीं मांगा और न ही उनसे कोई कॉस्मेटिक मटीरियल लिया.
कांदीवली पुलिस पिछले शुक्रवार को भी राधे मां से पूछताछ कर चुकी है. सूत्रों के मुताबिक, तब पुलिस ने उनसे कुल 70 सवाल पूछे थे.
हर बुधवार होना होगा थाने में पेश
राधे मां के ही एक भक्त परिवार की बहू ने एफआईआर दर्ज कराई है जिसके मुताबिक राधे मां की शह पर ही उसे प्रताड़ित किया जाता था. 14 अगस्त को राधे मां की अग्रिम जमानत की अर्जी पर बॉम्बे हाई कोर्ट ने 2 सप्ताह तक गिरफ्तारी पर रोक लगाई थी, साथ ही राधे मां को आदेश दिया था कि वह हर बुधवार पुलिस स्टेशन में पूछताछ के लिये हाजिर रहें. उन्हें हर बुधवार को 11 से 1 बजे के बीच पुलिस स्टेशन में पेश होने को कहा गया है.
मूल रूप से पंजाब की रहने वाली राधे मां उर्फ सुखविंदर कौर देश की ग्लैमरस धर्मगुरुओं में से एक हैं. हमेशा पारंपरिक परिधान और गहनों से लदी रहने वाली राधे मां का हाल ही में ग्लैमरस अवतार नजर आया था, जिसमें वह नए जमाने के कपड़े पहनकर फिल्मी गाने नाचती दिख रही थीं. यह वीडियो वायरल होने के बाद मुंबई की एक वकील ने राधे मां पर अश्लीलता परोसने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत भी कर दी थी.