scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: बीजेपी-शिवसेना के बीच सत्ता में भागीदारी पर फिर से मंथन, उद्धव से मिले प्रधान

महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना के बीच सत्ता में भागीदारी पर फिर से मंथन शुरू हो गया है. केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता धर्मेंद्र प्रधान और चंद्रकांत पाटिल ने शुक्रवार शाम को उद्धव ठाकरे से मुलाकात की.

Advertisement
X
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता धर्मेंद्र प्रधान
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता धर्मेंद्र प्रधान

महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना के बीच सत्ता में भागीदारी पर फिर से मंथन शुरू हो गया है. केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता धर्मेंद्र प्रधान और चंद्रकांत पाटिल ने शुक्रवार शाम को उद्धव ठाकरे से मुलाकात की.

Advertisement

मातोश्री में करीब सवा घंटे चली इस मुलाकात में शिवसेना की तरफ से पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के अलावा आदित्य ठाकरे और सुभाष देसाई शामिल हुए. बाद में बीजेपी के धर्मेंद्र प्रधान से शिवसेना के अनिल देसाई और सुभाष देसाई की मुलाकात हुई.

शिवसेना और बीजेपी में मुलाकात के बाद भी दोनों पार्टियों से चुप्पी साध रखी है. दोनों में से किसी पार्टी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है. हालांकि, बताया जा रहा है कि दोस्ती के नए प्रस्ताव के साथ बीजेपी नेता ने उद्धव से मुलाकात की. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी शिवसेना को महाराष्ट्र सरकार का हिस्सा बनाना चाहती है. सूत्रों ने बताया कि बीजेपी ने बातचीत के पहले दौर में पांच कैबिनेट और इतने ही राज्यमंत्री पद शिवसेना को देने की पेशकश की है.

Advertisement

महाराष्ट्र में 25 साल तक सत्ता में भागीदारी के बाद बीजेपी और शिवसेना ने अक्टूबर में राज्य विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सीट बंटवारे को लेकर रास्ते अलग कर लिए थे. शिवसेना ने पहले उप मुख्यमंत्री पद की मांग की थी, जिसे बीजेपी ने अस्वीकार कर दिया था. बीजेपी सरकार के सत्ता में आने के करीब एक महीने बाद दोनो पूर्व सहयोगियों में यह मुलाकात हुई है. हालांकि इस एक महीने में दोनो ही तरफ के नेता एक दूसरे पर आरोप लगाते रहे.

गुरुवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने शिवसेना के सरकार में शामिल होने की उम्मीद जताई थी. सीएम ने औपचारिक बातचीत का एलान भी किया था. बीजेपी के एक सीनियर नेता कह चुके हैं कि 30 नवंबर या एक दिसंबर को फडनवीस कैबिनेट का विस्तार हो सकता है. इसके एक हफ्ते बाद आठ दिसंबर से नागपुर में नई विधानसभा का शीतकालीन अधिवेशन शुरू होगा.
(भाषा से इनपुट)

Advertisement
Advertisement