पुणे के पिंपरी-चिंचवड़ से युवक की हत्या का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक शख्स ने अपनी पत्नी से गाली-गलौच करने वाले दोस्त को मौत के घाट उतार दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. संदीप ने केतन के सिर पर ईंट मारकर उसकी हत्या कर दी.
बताया जा रहा है कि यह घटना पिंपरी-चिंचवड़ में हुई. जहां एक दोस्त ने अपनी पत्नी से गाली गलौच करने वाले दोस्त की हत्या कर दी. मृतक की पहचान 28 साल के केतन के तौर पर हुई. बता दें, एमआईडीसी भोसरी पुलिस और एंटी गुंडा स्कॉड आरोपियों की तलाश कर रहे थे. इस दौरान केतन निवृत्ति कोंढालकर के बारे में पुलिस को सूचना मिली और उसे पकड़ लिया.
ईंट मारकर दोस्त ने की दोस्त की हत्या
आरोपी संदीप ने पुलिस को बताया कि केतन ने उसकी पत्नी को गाली दी थी. इससे गुस्साए उसने केतन के सिर पर सीमेंट के ईंट से वारकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 302 के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पुसिस ने बताया कि आरोपी संदीप और केतन दोस्त थे. जब वो दोनों बाइक पर जा रहे थे तभी संदीप के पास उसकी पत्नी का बार-बार फोन आ रहा था. इस पर केतन ने कहा कि क्या यार तुम्हारी बीवी इतना फोन क्यों कर रही है. इसके बाद उसके मुंह से गाली निकलना शुरू हो गई. फिर संदीप ने केतन की हत्या कर दी.
(रिपोर्ट- श्रीकृष्ण पांचाल)