महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक शख्स ने शादी का झांसा देकर 13 वर्षीय नाबालिग पड़ोसी के साथ कई बार रेप किया. नाबालिग ने जब संबंध बनाने से इनकार की, तो शख्स ने नाबालिग की पिटाई कर दी और जान से मारने की धमकी भी दी. पीड़ित के शिकायत पर पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि सोमवार को भिवंडी के न्यू आजाद नगर इलाके के रहने वाला 28 साल के आरोपी को गिरफ्तार किया है. पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि उसने पहले लड़की से दोस्ती की. इसके बाद अक्सर उसके परिवार से मिलने लगा. एक दिन लड़की के माता-पिता जब काम पर गए हुए थे, तो वह उसके घर गया .
ये भी पढ़ें- मुंबई: युवक ने किया नाबालिग लड़की से रेप, सोशल मीडिया पर हुई थी दोस्ती
आरोपी ने पिटाई की और उसे धमकाया
फिर उसने लड़की से शादी करने का वादा किया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया. अधिकारी ने बताया कि यह सिलसिला मई में शुरू हुआ और 25 अगस्त तक चल रहा था. मगर, 26 अगस्त सोमवार को लड़की ने उसके झांसे में आने से इनकार कर दिया. इसके बाद आरोपी ने उसकी पिटाई की और उसे धमकाया.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस के अधिकारी ने बताया कि लड़की द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (POCSO) अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जांच के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.