scorecardresearch
 

FTII विवाद: IB मंत्रालय की टीम पहुंची पुणे, समाधान की उम्मीद जगी

सूचना और प्रसारण मंत्रालय की तीन सदस्यीय टीम गुरुवार रात पुणे के भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) पहुंच चुकी है. हफ्तों से चली आ रहे विवाद के बीच अब समाधान की उम्मीद जगी है. संस्थान के छात्र पिछले 71 दिनों से टीवी अभिनेता और बीजेपी सदस्य गजेन्द्र चौहान को अध्यक्ष पद से हटाने की मांग को लेकर हड़ताल कर रहे हैं.

Advertisement
X
FTII में 71 दिनों से जारी है छात्रों का प्रदर्शन
FTII में 71 दिनों से जारी है छात्रों का प्रदर्शन

सूचना और प्रसारण मंत्रालय की तीन सदस्यीय टीम गुरुवार रात पुणे के भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) पहुंच चुकी है. हफ्तों से चली आ रहे विवाद के बीच अब समाधान की उम्मीद जगी है. संस्थान के छात्र पिछले 71 दिनों से टीवी अभिनेता और बीजेपी सदस्य गजेन्द्र चौहान को अध्यक्ष पद से हटाने की मांग को लेकर हड़ताल कर रहे हैं.

Advertisement

परिसर में मंगलवार की रात पुलिसिया कार्रवाई और पांच छात्रों को हिरासत में लेने के परिप्रेक्ष्य में प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख एसएम खान ने कहा, 'मंत्रालय ने समिति का गठन किया है ताकि मुद्दे का यथाशीघ्र समाधान हो सके. हम खुले दिमाग से आए हैं.' समिति के सदस्य शिक्षकों, गैर शैक्षणिक कर्मचारियों, छात्रों और निदेशक से शुक्रवार को बातचीत करेंगे.

गिरफ्तारी पर टिप्पणी नहीं
खान ने कहा, 'हम जहां तक संभव हो सकेगा छात्रों को शांत कराने का प्रयास करेंगे. गिरफ्तारियों पर मैं टिप्पणी नहीं कर सकता.' उन्होंने कहा कि उन्हें समाधान निकलने की उम्मीद है. यह पूछने पर कि क्या पाथराबे ने मंत्रालय के निर्देश पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिससे छात्रों की गिरफ्तारी हुई तो उन्होंने कहा कि निदेशक प्रशांत पाथराबे किसी दबाव में नहीं थे.

एफटीआईआई छात्र संगठन ने गुरुवार को पाथराबे के दावे से इनकार किया कि सोमवार की शाम को उनके कार्यालय के घेराव के दौरान उनका उत्पीड़न किया गया.

Advertisement

-इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement