scorecardresearch
 

FTII छात्रों पर सरकार सख्त, 30 स्टूडेंट को कैंपस छोड़ने का आदेश

भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (FTII) प्रशासन ने उन 30 छात्रों को कैंपस छोड़ने के लिए नोटिस दिया है, जो कोर्स पूरा होने के बावजूद कैंपस में रह रहे हैं. केंद्र सरकार से जुड़े सूत्रों ने बताया कि जिन छात्रों को कैंपस छोड़ने का आदेश दिया गया है, उन्हें यहां रहते हुए तीन साल से ज्यादा वक्त हो चुका है.

Advertisement
X
गुरुवार को एफटीआईआई के बॉयज हॉस्टल में हिंसा भी हुई थी
गुरुवार को एफटीआईआई के बॉयज हॉस्टल में हिंसा भी हुई थी

भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (FTII) प्रशासन ने उन 30 छात्रों को कैंपस छोड़ने के लिए नोटिस दिया है, जो कोर्स पूरा होने के बावजूद कैंपस में रह रहे हैं. केंद्र सरकार से जुड़े सूत्रों ने बताया कि जिन छात्रों को कैंपस छोड़ने का आदेश दिया गया है, उन्हें यहां रहते हुए तीन साल से ज्यादा वक्त हो चुका है.

Advertisement

बॉयज हॉस्टल में हुई थी मारपीट
गुरुवार शाम को हिंसा करने वाले छात्रों के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई गई है.  उन तीन छात्रों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया गया, जिन्होंने कथित तौर पर बॉयज हॉस्टल में गुरुवार को एक एक्स-स्टूडेंट की पिटाई की थी.

खत्म नहीं हुआ गतिरोध
गुरुवार को एफटीआईआई छात्रों ने सूचना प्रसारण मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक और बैठक की, लेकिन 56 दिन से जारी हड़ताल के खात्मे पर कोई फैसला नहीं हो पाया. स्टूडेंट एसोसिएशन ने एक बयान में कहा, 'छात्रों के प्रतिनिधियों ने गुरुवार को संयुक्त सचिव से मिलकर मौजूदा संकट और गतिरोध खत्म करने के लिए एक समाधान पर पहुंचने के वास्ते फिर से अपनी चिंताएं व्यक्त की.'

बयान में कहा गया है कि मंत्रालय के अधिकारियों ने संक्षिप्त बैठक में मुद्दे पर गौर किया और मौजूदा हालात के बारे में अपनी चिंताओं से अवगत कराया. सूत्रों ने बताया कि कुछ छात्रों ने सूचना और प्रसारण मंत्रालय में संयुक्त सचिव के संजय मूर्ति से बातचीत की.

Advertisement
Advertisement