रियाद से बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट की मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. दरअसल, हाइड्रोलिक रिसाव के बाद फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई. हालांकि इस दौरान किसी भी तरह के किसी नुकसान का सामना नहीं करना पड़ा है.
मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने बताया कि हाइड्रोलिक रिसाव के बाद इथोपियन एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या ET690, जो कि रियाद से बेंगलुरु जा रही थी, की मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. हाइड्रोलिक रिसाव होने के कारण ये फैसला लिया गया.
Full Emergency was declared for freighter flight ET690 Ethiopian airlines from Riyadh to Bengaluru & was diverted to Mumbai due to hydraulic leakage. Aircraft landed safely: Mumbai International Airport Limited (MIAL) Spokesperson https://t.co/2tjeaey9IG
— ANI (@ANI) November 8, 2020
फ्लाइट को मुंबई की तरफ डायवर्ट कर फिर इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई. वहीं इस दौरान फ्लाइट में सवार सभी यात्री पूरी तरह से सुरक्षित हैं और किसी भी प्रकार का कोई नुकसान फिलहाल सामने नहीं आया है. वहीं लैंडिंग के वक्त मुंबई एयरपोर्ट पर कुछ देर के लिए फुल इमरजेंसी घोषित की दी गई थी.
इस दौरान फुल इमरजेंसी के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ियां, रेस्क्यू वैन और एयरक्रॉफ्ट मौके पर तैनात किए गए. हालांकि लैंडिंग पूरी तरह से सुरक्षित रही. लेकिन फ्लाइट में गड़बड़ी क्यों हुई? इसकी वजह का फिलहाल पता नहीं लग पाया है.