scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में 36 लाख के इनामी नक्सली ने पत्नी के साथ किया सरेंडर, देवेंद्र फडणवीस भी रहे मौजूद

गढ़चिरौली जिले के शीर्ष नक्सली नेता और मुखींया गिरिधर ने अपनी पत्नी संगीता के साथ आत्मसमर्पण किया. इस दंपती पर कुल 36 लाख का इनाम था. उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने गढ़चिरौली पुलिस बल को इसके लिए बधाई दी.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में रविवार को नक्सली आंदोलन के जिला प्रमुख गिरिधर ने अपनी पत्नी के साथ आत्मसमर्पण कर दिया. आत्मसमर्पण के वक़्त उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद रहे. गढ़चिरौली में आत्मसमर्पित नक्सली संवाद कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आत्मसमर्पित नक्सलियों के परिजनों से बातचीत की. इस कार्यक्रम में गढ़चिरौली जिले के शीर्ष नक्सली नेता और मुखींया गिरिधर ने अपनी पत्नी संगीता के साथ आत्मसमर्पण किया. इस दंपती पर कुल 36 लाख का इनाम था. उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने गढ़चिरौली पुलिस बल को इसके लिए बधाई दी.  

आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को आज संविधान की कॉपी दी गई. देवेंद्र फडणवीस ने यह भी कहा कि इस मौके पर संविधान के अनुरूप कार्य करने का माहौल भी बन रहा है. इस कार्यक्रम में नक्सली परिवारों को विभिन्न कौशल से संबंधित रोजगार उपकरण भी वितरित किये गए.

Advertisement

कौन हैं आत्मसमर्पण करने वाले माओवादी?
नांगसू मंकु तुमरेती उर्फ गिरिधर उर्फ बिच्छू 09 जुलाई 1996 को एटापल्ली दलम में सदस्य के रूप में भर्ती हुआ. दिसंबर 1997 में एटापल्ली दलम में पार्टी सदस्य के रूप में पदोन्नत किया गया. जनवरी 1998 में माहे ने सीसीएम सोनू के लिए अंगरक्षक के रूप में काम किया. माहे को नवंबर 2001 में एसीएम (क्षेत्र समिति सदस्य) के पद पर पदोन्नत किया गया था, जब वह सीसीएम सोनू का गार्ड था. माहे को सितंबर 2002 में स्थानांतरित कर दिया गया और भामरागढ़ दलम में कमांडर के रूप में कार्य किया. 

अक्टूबर 2006 में उन्हें डीवीसीएम के पद पर पदोन्नत किया गया और फिर कंपनी नंबर में स्थानांतरित कर दिया गया. उसने 04 डिप्टी कमांडर के रूप में कार्य किया. माहे फरवरी 2009 में कंपनी नंबर 04 में कमांडर के रूप में शामिल हुए. माहे ने मार्च 2013 में DVCS/CYCPS (कंपनी पार्टी समिति सचिव) के रूप में कार्य किया. माहे को नवंबर 2015 में डीकेएसजेडसी सदस्य (पेनल स्पेस जोनल कमेटी सदस्य) के पद पर पदोन्नत किया गया था और उन्होंने एसएमसी (सब मिलिट्री कमीशन सदस्य) और वेस्टर्न सबजोनल कमांडर इन चीफ के रूप में भी काम किया था. 

Advertisement

कंपनी नं. 10 के प्रभारी के रूप में उन्होंने काम किया. माहे ने अक्टूबर 2020 में दक्षिण गढ़चिरौली डिवीजन सचिव का पद संभाला. 2021 मार्डिनटोला अभियान और उत्तर और दक्षिण गढ़चिरौली डिवीजन के विलय के बाद, उन्होंने डिवीजनल समिति के प्रभारी और सचिव के रूप में कार्य किया. उन्होंने गढ़चिरौली जिले में सीपीआई-माओवादियों की संपूर्ण राजनीतिक और सैन्य गतिविधियों के प्रभारी के रूप में कार्य किया.

कार्यकाल के दौरान किए गए अपराध
उनके खिलाफ अब तक कुल 179 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें आगजनी के 86 मामले हैं.

संगीता उर्फ ललिता चैतू उसेंडी
वर्ष 2006 में कासनसुर दलम में सदस्य के रूप में भर्ती हुई और 2011 तक काम किया. 2011 में कसनसूर दलम से मैनपुर (छत्तीसगढ़) स्थानांतरित किया गया. 2011 से 2020 तक मैड एरिया में काम किया. माहे को जून 2020 में मैड क्षेत्र से दक्षिण गढ़चिरौली क्षेत्र में स्थानांतरित कर दिया गया था.

कार्यकाल के दौरान किए गए अपराध
उसके खिलाफ अब तक कुल 18 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें 07 झड़प, 01 आगजनी, अपराध शामिल हैं.

सरकार ने की इनाम की घोषणा
नांगसू मनकू तुमरेट्टी उर्फ गिरिधर उर्फ बिच्चू पर महाराष्ट्र सरकार ने 25 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. संगीता उर्फ ललिता चैतू उसेंडी पर महाराष्ट्र सरकार ने 16 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था.

Advertisement

आत्मसमर्पण के बाद सरकार की ओर से इनाम
आत्मसमर्पण के बाद पुनर्वास के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा नांगसू मनकू तुमरेट्टी उर्फ गिरिधर उर्फ बिच्छू को कुल 15,00,000/- रुपये का इनाम घोषित किया गया है. आत्मसमर्पण के बाद पुनर्वास के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संगीता उर्फ ललिता चैतू उसेंडी को कुल 8,50,000/- रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई है.

राज्य सरकार ने नक्सली सदस्यों, पति-पत्नी को आत्मसमर्पण के बाद संयुक्त अतिरिक्त सहायता के रूप में 1,50,000/- लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.

Live TV

Advertisement
Advertisement