scorecardresearch
 

भूमि अधिग्रहण बिल पर शिवसेना को मनाने पहुंचे नितिन गडकरी

भूमि अधिग्रहण बिल पर बीजेपी को न सिर्फ विपक्ष का विरोध झेलना पड़ रहा है बल्कि पार्टी के अपने सहयोगी भी उसके खिलाफ खड़े हो गए हैं. एनडीए में शामिल शिवसेना इस बिल को गरीब विरोधी बताकर विरोध कर रही है. शिवसेना को मनाने का जिम्मा बीजेपी के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी को सौंपा गया है. गडकरी ने शुक्रवार देर रात शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की. उन्होंने उद्धव से इस बिल पर सरकार को समर्थन देने का अनुरोध किया.

Advertisement
X

भूमि अधिग्रहण बिल पर बीजेपी को न सिर्फ विपक्ष का विरोध झेलना पड़ रहा है बल्कि पार्टी के अपने सहयोगी भी उसके खिलाफ खड़े हो गए हैं. एनडीए में शामिल शिवसेना इस बिल को गरीब विरोधी बताकर विरोध कर रही है. शिवसेना को मनाने का जिम्मा बीजेपी के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी को सौंपा गया है. गडकरी ने शुक्रवार देर रात शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की. उन्होंने उद्धव से इस बिल पर सरकार को समर्थन देने का अनुरोध किया.

Advertisement

गौरतलब है कि शुक्रवार को मराठी दिवस के अवसर पर एक सभा को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार इस विधेयक से केवल किसानों को और अधिक गरीब बना रही है. दूसरी तरफ गडकरी ने मुंबई में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि भूमि सुधारों से किसानों की खुदकुशी के मामले रोकने में मदद मिलेगी और वह उद्धव ठाकरे, सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे और NCP अध्यक्ष शरद पवार से मिलकर उन्हें बताएंगे कि ये जमीन सुधार किसानों के लिए किस तरह मददगार होंगे.

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को यह साफ किया कि किसानों के हित में भूमि अधिग्रहण विधेयक में सुझावों को शामिल करने के लिए वह तैयार हैं और किसी धर्म के खिलाफ किसी तरह के भेदभाव की अनुमति नहीं देने की बात पर जोर दिया. लोकसभा में दिए गए अपने भाषण में उन्होंने कांग्रेस को निशाने पर लिया और कहा कि उसकी ध्वजवाहक ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना मनरेगा विफलता का नमूना है और सरकार इसे बंद नहीं करने जा रही है.

Advertisement
Advertisement