गणेश चतुर्थी आने वाली है और महाराष्ट्र में इसकों लेकर तैयारी भी शुरू हो ली हैं. लेकिन कोरोना के बीच बनाए जाने वाले इस त्योहार को इस साल ज्यादा धूम-धाम से नहीं मनाया जाएगा. बीएमसी द्वारा कई गाइडलाइन जारी कर दी गई हैं. सभी भक्तों को उन गाइडलाइन के मुताबिक ही गणेश चतुर्थी को मनाने का मौका मिलेगा.
BMC ने जारी की सख्त गाइडलाइन
गाइडलाइन के मुताबिक इस साल मंडलों से सोशल मीडिया और ब्रॉडकास्ट चैनल के जरिए भक्तों के दर्शन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं. जोर देकर कहा गया है कि गणेश मूर्ति लाने के दौरान 10 से ज्यादा लोग इकट्ठा नहीं हो सकते हैं. वहीं मूर्ति भी चार फीट से ज्यादा लंबी नहीं हो सकती है. इसके अलावा जितने भी लोग गणेश मूर्ति लेने जाएंगे, उनको कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगी होना अनिवार्य रहेगा. नियम ये भी है कि वो वैक्सीन लगे आपको 15 दिन हो गए हों.
इस साल गणेश चतुर्थी के दौरान जुलूस निकालने पर भी पाबंदी रहेगी. अगर आप घर पर ही गणेश चतुर्थी मनाएंगे तो उसके लिए भी सिर्फ पांच लोग ही गणेश मूर्ति लेने के लिए जा सकेंगे. उनका कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेना भी जरूरी रहेगा. वहीं मूर्ति की ऊंचाई भी सिर्फ दो फीट ही रखी जा सकेगी. इसके अलावा अगर गणेश मूर्ति का विसर्जन भी करना है, तो प्रथा घर में ही करने के निर्देश दिए गए हैं. अगर घर में मुश्किल रहे तो राज्य सरकार द्वारा कई आर्टिफिशियल तालाब बनाए गए हैं, उसमें भी मूर्ति का विसर्जन किया जा सकता है.
विसर्जन के लिए बने 173 आर्टिफिशियल तालाब
सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडलों से भी यही अपील की गई है कि वे गणेश मूर्ति को आर्टिफिशियल तालाब में विसर्जित करें और भीड़-भाड़ में जाने से बचें. जानकारी दी गई है कि इस साल राज्य सरकार द्वारा कुल 173 आर्टिफिशियल तालाब बना दिए गए. ऐसे में किसी को भी ज्यादा दूर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए मूर्तियों को विसर्जित कर दिया जाएगा. गाइडलाइन में ये बात जरूर प्रमुखता से लिखी है कि विसर्जन के लिए जाने वाले भक्तों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज का लग जाना अनिवार्य रहेगा.
कंटेनमेंट जोन के लिए अलग नियम
इस सब के अलावा अगर किसी कंटेनमेंट जोन में सार्वजनिक गणेशोत्सव मनाया जाएगा, तो वहां पर मंडलों को मंडप में ही मूर्ति को विसर्जित करना होगा. अगर वो मुमकिन नहीं रहे तो उस कार्यक्रम को ही आगे के लिए पोस्टपोन करना पड़ेगा. वहीं अगर किसी सील्ड बिल्डिंग में गणेश उत्सव मनाया जा रहा है, तो वहां भी लोगों को घर पर ही मूर्ति को विसर्जित करना होगा.
बीएमसी की गाइडलान में ये भी स्पष्ट कर दिया गया है कि इस साल विसर्जन का हिस्सा बूढ़े या फिर बच्चे नहीं बन पाएंगे. कोरोना को देखते हुए उन्हें घर में ही रहने की अपील की गई है.