अकोला जिले के कानशिवनी गांव में सोमवार रात करीब 9:15 बजे एक मालवाहक गाड़ी को लेकर गांव वालों का उग्र रूप सामने आया. गांव में अफवाह थी कि गाड़ी में गौवंश को हत्या के लिए ले जाया जा रहा है. ग्रामीणों ने शक के आधार पर कानशिवनी से येळवण की ओर जा रहे दो मालवाहक गाड़ियों का पीछा किया. इनमें से एक गाड़ी को ग्रामीणों ने रोक लिया, जबकि दूसरी गाड़ी भागने में कामयाब रही.
पकड़ी गाड़ी के ड्राइवर ने अंधेरे का फायदा उठाते हुए भागने की कोशिश की. स्थिति से गुस्साए ग्रामीणों ने उस गाड़ी में मौजूद मवेशियों को बाहर निकाल कर आग लगा दी. घटना की सूचना मिलते ही बोरगांव मंजू पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी.
गुस्साए ग्रामीणों ने गाड़ी में आग लगाई
पुलिस ने बताया कि गौवंश तस्करी के आरोप की सत्यता की जांच की जा रही है और फरार वाहन के चालक की तलाश जारी है. स्थानीय क्षेत्र में इस घटना के बाद काफी तनाव और आपसी विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
बोरगांव मंजू पुलिस के अधिकारियों ने ग्रामीणों से पूछताछ की और आरोपियों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस ने सभी से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि यदि तस्करी का मामला साबित होता है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आगामी दिनों में अतिरिक्त सुरक्षात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया है ताकि इस तरह के आपराधिक कृत्यों को रोका जा सके.