महाराष्ट्र के नांदेड में रुपयों के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने एक युवक की बेहरमी से हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि तीन की तलाश में जुटी है. इस घटना का सीसीटीवी वायरल हुआ है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि कई युवकों के हाथों में तलवार, चाकू और लाठी, डंडें हैं और वो दो भाइयों और उसके साथियों की पिटाई कर रहे हैं.
बताया जा रहा है कि दबंगों ने 25 साल के सागर यादव के सिर पर तलवार और खंजर से कई वार किए जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. वारदात की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस ने बताया कि सागर यादव और आरोपी केशव पवार के बीच पुराना विवाद था. जिसे कुछ दिन पहले सुलझा लिया गया था. लेकिन सोमवार को दोनों के बीच फिर से विवाद हुआ और बात इतनी बढ़ गई कि सागर को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा.
दबंगों ने की युवक की बेरहमी से हत्या
हत्यारों ने सागर और उसके भाई भानू पर खंजर और तलवार से हमला किया. जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़े. अस्पताल ले जाते समय सागर की मौत हो गई, भानू यादव समेत अन्य तीन का इलाज अस्पताल में चल रहा है. इस घटना के बाद इलाके हड़ंकप मच गया.
हत्या के आरोप में 15 युवक गिरफ्तार, तीन फरार
अपर पुलिस अधीक्षक अविनाश कुमार का कहना है कि हत्या के मामले में 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अन्य तीन आरोपियों की तालाश की जा रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. रुपयों के लेन देने को लेकर इनके बीच विवाद हुआ था.
(रिपोर्ट- कुवरचंद मंडले)