अनंत चतुर्दशी के अवसर पर देश में गणपति का विसर्जन किया जा रहा है. गणेश पूजा और विसर्जन के मौके पर मुंबई में अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है. विसर्जन में किसी तरह की कोई अनहोनी न हो इसके लिए मुंबई पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है.
मुंबई पुलिस आयुक्त ने कहा कि कोरोना संक्रमण की वजह से 2 साल बाद लोग पूरे जोश से त्योहार मना रहें हैं. विसर्जन पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी है. किसी भी चुनौती से निपटने के लिए हम पूरी तरह तैयार हैं. हर जगह पुलिस तैनात है. उन्होंने बताया कि विसर्जन को देखते हुए पुलिस के 19 हजार जवान मुस्तैद हैं. लोगों से मेरा आव्हान है कि सहयोग करें. सुरक्षा को लेकर हम पूरी तरह अलर्ट हैं.
आतंकी धमकियों को लेकर उन्होंने कहा कि हम पूरी तरह सतर्क हैं. मुंबई हमेशा से आतंकियों के निशाने पर रही है. लेकिन पिछले कुछ सालों से हमने अच्छा काम किया है. लोग सुरक्षित महसूस करते हुए अनंत चतुर्थी मनाएं.
बता दें कि गणपति का विसर्जन अनंत चतुर्दशी के दिन होता है. विसर्जन पर आज बाप्पा की विदाई का मुंबई में बड़ा मनोरम दृश्य देखने को मिल रहा है. गणपति को विदा करने के लिए उनके भक्त भक्ति रस में सराबोर हैं. मान्यता है कि गणेश जी को विदाई देते वक्त सच्चे मन से मांगी गई मुराद हर हाल में पूरी होती है.
गणेश विसर्जन का महत्व
भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से गणेशोत्सव की शुरुआत होती है. भगवान गणेश की उपासना चतुर्दशी तिथि तक होती है. गणेश प्रतिमा की स्थापना चतुर्थी तिथि को होती है. वहीं विसर्जन चतुर्दशी को किया जाता है. इन नौ दिनों को गणेश नवरात्रि कहते हैं. मान्यता है कि प्रतिमा का विसर्जन करने से भगवान पुनः कैलाश पर्वत पर चले जाते हैं. इस दिन अनंत शुभ फल प्राप्त किए जा सकते हैं, इसीलिए इसे अनंत चतुर्दशी कहा जाता है.