scorecardresearch
 

मुंबई: आतंकी धमकियों के बीच गणपति विसर्जन, शहर में 19 हजार जवान तैनात

गणपति विसर्जन के मौके पर मुंबई में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. विसर्जन को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मुंबई पुलिस आयुक्त ने कहा कि विसर्जन पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी है. लोगों की सुरक्षा के लिए हर जगह पुलिस तैनात है. लोगों से मेरा अपील है कि पुलिस का सहयोग करें.

Advertisement
X
गणपति विसर्जन पर मुंबई में उत्साह
गणपति विसर्जन पर मुंबई में उत्साह

अनंत चतुर्दशी के अवसर पर देश में गणपति का विसर्जन किया जा रहा है. गणेश पूजा और विसर्जन के मौके पर मुंबई में अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है. विसर्जन में किसी तरह की कोई अनहोनी न हो इसके लिए मुंबई पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है.

Advertisement

मुंबई पुलिस आयुक्त ने कहा कि कोरोना संक्रमण की वजह से 2 साल बाद लोग पूरे जोश से त्योहार मना रहें हैं. विसर्जन पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी है. किसी भी चुनौती से निपटने के लिए हम पूरी तरह तैयार हैं. हर जगह पुलिस तैनात है. उन्होंने बताया कि विसर्जन को देखते हुए पुलिस के 19 हजार जवान मुस्तैद हैं. लोगों से मेरा आव्हान है कि सहयोग करें. सुरक्षा को लेकर हम पूरी तरह अलर्ट हैं.

आतंकी धमकियों को लेकर उन्होंने कहा कि हम पूरी तरह सतर्क हैं. मुंबई हमेशा से आतंकियों के निशाने पर रही है. लेकिन पिछले कुछ सालों से हमने अच्छा काम किया है. लोग सुरक्षित महसूस करते हुए अनंत चतुर्थी मनाएं.

बता दें कि गणपति का विसर्जन अनंत चतुर्दशी के दिन होता है. विसर्जन पर आज बाप्पा की विदाई का मुंबई में बड़ा मनोरम दृश्य देखने को मिल रहा है. गणपति को विदा करने के लिए उनके भक्त भक्ति रस में सराबोर हैं. मान्यता है कि गणेश जी को विदाई देते वक्त सच्चे मन से मांगी गई मुराद हर हाल में पूरी होती है. 

Advertisement

गणेश विसर्जन का महत्व
भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से गणेशोत्सव की शुरुआत होती है. भगवान गणेश की उपासना चतुर्दशी तिथि तक होती है. गणेश प्रतिमा की स्थापना चतुर्थी तिथि को होती है. वहीं विसर्जन चतुर्दशी को किया जाता है. इन नौ दिनों को गणेश नवरात्रि कहते हैं. मान्यता है कि प्रतिमा का विसर्जन करने से भगवान पुनः कैलाश पर्वत पर चले जाते हैं. इस दिन अनंत शुभ फल प्राप्त किए जा सकते हैं, इसीलिए इसे अनंत चतुर्दशी कहा जाता है.

 

Advertisement
Advertisement