scorecardresearch
 

जर्मन बेकरी ब्लास्टः मुख्य आरोपी हिमायत बेग दोषी करार

पुणे के जर्मन बेकरी ब्लास्ट केस में कोर्ट का फैसला आ गया है. धमाके के मास्टरमाइंड हिमायत बेग को कोर्ट ने दोषी करार दिया है.

Advertisement
X
जर्मन बेकरी ब्लास्ट
जर्मन बेकरी ब्लास्ट

पुणे के जर्मन बेकरी ब्लास्ट केस में कोर्ट का फैसला आ गया है. धमाके के मास्टरमाइंड हिमायत बेग को कोर्ट ने दोषी करार दिया है.

Advertisement

इंडियन मुजाहिदीन के आतंकी हिमायत बेग को सजा 18 अप्रैल को सुनाई जाएगी. आपको बता दें कि सितंबर 2010 में आतंकी हिमायत बेग को महाराष्ट्र के बीड़ से गिरफ्तार किया गया था.

पुणे ब्‍लास्‍ट: जब एटीएस के दावों पर उठे थे सवाल

गौरतलब है कि पुणे के जर्मन बेकरी में 13 फरवरी 2010 को ब्लास्ट हुआ था. इस आतंकी हमले में 17 लोगों की मौत हो गई थी और 64 लोग घायल हुए थे.

13 फरवरी 2010 की शाम को करीब 7 बजे जर्मन बेकरी के बाहर हुए धमाके ने पुणे को दहला कर रख दिया था. इस धमाके में मरने वालों में 4 विदेशी नागरिक भी शामिल थे.दिसंबर 2010 में जांच अधिकारी ने इस मामले में 2500 पन्नों की रिपोर्ट फाइल की थी. इस रि‍पोर्ट में शेख लालबाबा मोहम्मद हुसैन उर्फ बिलाल बेग के अलावा 6 अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया था.

Advertisement

आतंकवादी संगठन इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) ने धमाके को अंजाम दिया था. धमाके की साजिश इंडियन मुजाहिदीन के आतंकी हिमायत बेग ने यासीन भटकल के साथ मिलकर रची थी. धमाके में आरडीएक्स, अमोनियम नाइट्रेट, पेट्रोलियम हाईड्रोकार्बन ऑयल, बाल बेयरिंग और आईईडी का इस्तेमाल किया गया था.

एटीएस की चार्जशीट के मुताबिक, जर्मन बेकरी में बम यासीन भटकल ने रखा और हिमायत बेग बेकरी के बाहर निगरानी कर रहा था. इस मामले में मास्टरमाइंड हिमायत बेग, शेख लालबाबा मोहम्मद हुसैन उर्फ बिलाल बेग और कतील सिद्दीकी को गिरफ्तार किया गया था. पुणे की यरवदा जेल में दो कैदियों ने कतील सिद्दीकी की हत्या कर दी थी.

इस मामले के 4 अहम आरोपी यासीन भटकल, मोहसिन चौधरी, रियाज भटकल और फैयाज कागजी अब भी फरार हैं और देश की सुरक्षा एजेसिंयों को इनकी कई आतंकी मामलों में तलाश है.

Advertisement
Advertisement