scorecardresearch
 

धमाकों से उबरकर जर्मन बेकरी फिर से शुरू, मिटाए धमाकों के निशान

पुणे धमाकों के बाद एक बार फिर से जर्मन बेकरी गुलजार हो गई है. 2010 में बम विस्फोट में 17 लोगों की मौत और 60 अन्य के घायल होने के बाद यह चर्चा में आई थी.

Advertisement
X
जर्मन बेकरी
जर्मन बेकरी

पुणे धमाकों के बाद एक बार फिर से जर्मन बेकरी गुलजार हो गई है. 2010 में बम विस्फोट में 17 लोगों की मौत और 60 अन्य के घायल होने के बाद यह चर्चा में आई थी.

Advertisement

जर्मन बेकरी शहर के घने कोरेगांव पार्क इलाके में औपचारिक रूप से फिर से खुल गई है. बेकरी के मालिकों को उम्मीद है कि वे विस्फोट की भयावह यादों को पीछे छोड़ने में सफल होंगे.

बेकरी का अनुमानत: डेढ़ करोड़ के खर्च से पुनरुद्धार कराया गया है. बेकरी को रविवार को नए प्रबंधन ने ग्राहकों के लिए फिर से खोल दिया. इसे पहले 13 फरवरी को शुरू करने की योजना थी, लेकिन एक तकनीकी कारण से इसका उद्घाटन टाल दिया गया था. वह कारण यह था कि पुणे नगर निगम ने संरचना आडिट रिपोर्ट जमा कराने पर जोर दिया था.

जमीन के मालिक खरोसे परिवार से बेकरी का प्रबंधन 25 वर्ष के पट्टे पर लेने वाले विजय शेवले ने कहा, ‘अब हमने संरचना ऑडिट रिपोर्ट जमा कर दी है और बेकरी को फिर से शुरू करने की मंजूरी प्राप्त कर ली है.

Advertisement

पुनरुद्धार प्रक्रिया के दौरान विस्फोट के सभी निशान को हटा दिया गया है और हम नहीं चाहते कि ग्राहकों के मस्तिष्क में उस अप्रिय घटना की कोई भी याद बची रहे.’

Advertisement
Advertisement