scorecardresearch
 

मुंबई: 12 घंटे बाद कुएं से निकाली गई गाड़ी, ऐसे किया गया रेस्क्यू, देखें VIDEO

स्थानीय प्रशासन ने पहले तो दो वाटर पंप के जरिए कुएं से पानी को बाहर निकाला और उसके बाद एक बड़ी क्रेन की मदद से गाड़ी को बाहर खींचा. बताया गया है कि वो गाड़ी 12 घंटे तक उस कुएं में फंसी रही थी और रात के समय प्रशासन का रेस्क्यू पूरा हो पाया.

Advertisement
X
जमीन में समाई गाड़ी
जमीन में समाई गाड़ी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जमीन में समाई गाड़ी का रेस्क्यू
  • 12 घंटे बाद बाहर निकल पाई गाड़ी

मुंबई में तेज बारिश का दौर जारी है. इस बारिश की वजह से कई जगह पर जलभराव हो चुका है. कई जगह पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया है तो कहीं पर लोगों के लिए घर से निकलना भी मुश्किल हो रहा है. अब इस मुश्किल घड़ी में घाटकोपर इलाके के एक वीडियो ने सभी को हैरान कर दिया. वीडियो में एक गाड़ी देखते ही देखते जमीन में समा गई थी. वो वीडियो जिसने देखा वो दंग रह गया. अब उसी गाड़ी को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाल लिया गया है.

Advertisement

जमीन में समाई कार का रेस्क्यू

स्थानीय प्रशासन ने पहले तो दो वाटर पंप के जरिए कुएं से पानी को बाहर निकाला और उसके बाद एक बड़ी क्रेन की मदद से गाड़ी को बाहर खींचा. बताया गया है कि वो गाड़ी 12 घंटे तक उस कुएं में फंसी रही थी और रात के समय प्रशासन का रेस्क्यू पूरा हो पाया. इस गाड़ी को निकालना कितना मुश्किल था, इसे इसी बात से समझा जा सकता है कि एक अधिकारी को बकायदा कुएं में कूंदकर पहले गाड़ी को रस्सी से बांधना पड़ा था, तब जाकर क्रेन के जरिए उसे खींचा गया.

कैसे समाई थी गाड़ी, पता चल गया

वैसे इस घटना के बाद कई तरह के सवाल उठने लगे, तब बीएमसी ने अपनी तरफ से साफ कर दिया था कि उनका इस घटना से कोई लेना देना नहीं है. जोर देकर कहा गया था कि यह घटना घाटकोपर क्षेत्र की एक निजी सोसायटी की है. वहीं सोशल मीडिया पर ये भी सवाल उठ रहा है कि आखिर कोई गाड़ी जमीन में ऐसे कैसे समा सकती है? अब इसका जवाब भी सामने आ गया है. बताया गया है कि घाटकोपर के उस इलाके में एक 100 साल पुराना कुआं था.

Advertisement

अब सोसाइटी के लोगों ने पार्किंग स्पेस बनाने के लिए उस कुएं को आरसीसी से ढक दिया था. लेकिन जब तेज बारिश हुई तो वो आरसीसी पानी के साथ बह गया और वो गाड़ी जमीन के अंदर समाती दिख गई. पता चला है कि ये कुआं 50 फीट गहरा है, ऐसे में अगर गाड़ी में उस समय कोई मौजूद होता, तो एक बड़ी दुर्घटना भी घटित हो सकती थी.

 

कार की अब मरम्मत भी नहीं हो सकती
कार के मालिक डॉ. किरण दोषी ने बताया कि पिछले साल फरवरी में ही ह्यूंडई वेन्यू कार को 10 लाख रुपए में खरीदा था. इसका इंश्योरेंस भी था. हालांकि, कार की हालत अब ऐसी हो चुकी है कि उसे ठीक नहीं किया जा सकता. डॉ. दोषी कहते हैं कि अब इस गाड़ी को कबाड़ में ही देना पड़ेगा.
 

डॉ. दोषी ने बताया कि सुबह 8 बजे के आसपास गाड़ी साफ करने आए लड़के ने बताया कि आपकी गाड़ी टेढ़ी हो गई है, जल्दी आइए. हम लोग नीचे पहुंचे और फोटो ले ही रहे थे कि हमारी आंखों के सामने गाड़ी अंदर चली गई. उन्होंने बताया कि 100-150 साल पुराना कुआं है. सब वहीं गाड़ी खड़ी करते थे. कोई दिक्कत नहीं थी. लेकिन हादसा होना था तो हो गया.
 
(इनपुटः एजाज खान)
 
 

Advertisement
Advertisement