scorecardresearch
 

आवारा कुत्ते ने काटा, रेबीज का इंजेक्शन के साथ दी सभी डोज, फिर भी गई लड़की की जान

कोल्हापुर में एक रेबीज का इलाज करा रही एक 21 साल की लड़की की मौत हो गई. इस घटना को लेकर CPR अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट शिशिर मिरगुंडे ने बताया कि शुक्रवार 8 मार्च को सृष्टि को रेबीज वैक्सीनेशन (ARV) की पांचवी और आखिरी डोज दी गई थी. इसके साथ ही उन्हें एंटी-रेबीज सीरम का भी इंजेक्शन दिया गया था.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक फोटो)
(प्रतीकात्मक फोटो)

महाराष्ट्र के कोल्हापुर में एक रेबीज का इलाज करा रही एक 21 साल की लड़की की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि एक महीने पहले लड़की को एक आवारा कुत्ते ने काट लिया था. इसके बाद उसने रेबीज का टीका लगवाया और कोर्स पूरा होने के तीन दिन बाद उसकी मौत हो गई. इस घटना के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि 3 फरवरी को कोल्हापूर कार्पोरेशन के पास भाऊसिंगजी रोड के बीच आवरा कुत्ते ने लड़की समेत लगभग 20 लोगों को काटा था. पीड़िता सृष्टि शिंदे ने रेबीज वैक्सीन के साथ सभी पांच खुराकें ले ली थीं. बावजूद इसके उसकी मौत हो गई.

रेबीज का इंजेक्शन लगाने के बाद लड़की की मौत

मृतका ग्राफिक डिजाइनर के तौर पर काम कर रही थी. उसके पिता इलेक्ट्रीशियन हैं. घटना को लेकर CPR अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट शिशिर मिरगुंडे ने बताया कि शुक्रवार 8 मार्च को सृष्टि को रेबीज वैक्सीनेशन (ARV) की पांचवी और आखिरी डोज दी गई थी. इसके साथ ही उन्हें एंटी-रेबीज सीरम का भी इंजेक्शन दिया गया था.

मृतका के परिजनों ने बताया कि कुत्ते ने सृष्टि के बाएं पैर में काटा था. 9 मार्च को उसे बुखार आ गया और उसके पैरों की ताकत खत्म हो गई. तुरंत ही उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. कई परीक्षण किए और उसे वेंटिलेटर पर रखा गया. जांच रिपोर्ट से पता चला उसे रेबीज हो गई है. उसे एंटी-रेबीज इंजेक्शन भी लगाए गए और दवाएं दी गईं. लेकिन देर रात 2 बजे उसकी मौत हो गई. मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Advertisement

लड़की को एंटी-रेबीज सीरम का भी इंजेक्शन दिया गया था

अवारा कुत्तों का आतंक पूरे देश में देखने को मिल रहा है. रेबीज से बचाव के लिए वैक्सीनेशन ही इकलौता तरीका है. हर रोज 10-15 आवारा कुत्तों को वैक्सीनेट किया जा रहा है. साल 2019 से अब तक लगभग 7500 से ज्यादा कुत्तों को वैक्सीनेट किया जा चुका है.

(रिपोर्ट- दीपक सूर्यवंशी)

Live TV

Advertisement
Advertisement