scorecardresearch
 

आवारा कुत्ते ने बच्ची के गाल पर काटा, आए 19 टांके, देखें Video

घर के बाहर खेल रही बच्ची को आवारा कुत्ते ने काट लिया. उसके गाल पर 19 टांके आए हैं. बच्ची खतरे से बाहर है, लेकिन उसे बहुत ज्यादा दर्द है. बच्ची की मां ने कहा कि यहां पर आवारा कुत्तों का बहुत ही ज्यादा आतंक हैं. मगर, प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है.

Advertisement
X

महाराष्ट्र के चंद्रपुर के बल्लारपुर शहर में आवारा कुत्ते ने घर के बाहर गली में खेल रही 6 साल की मासूम बच्ची पर अचानक हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. कुत्ते ने बच्ची के गाल को अपने जबड़े में दबोच कर मांस बहार निकाल दिया. 

Advertisement

घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें कुत्ता बच्ची पर हमला करते हुए दिख रहा है. इस हादसे में बच्ची बुरी तरह जख्मी हो गई. उसके गाल पर 19 टांके आए हैं. घायल बच्ची के पिता मिस्त्री का काम करते हैं. 

देखें वीडियो...

 


होली के दिन हुई थी घटना

बताया गया कि घटना होली के दिन यानि की 8 मार्च को बल्लारपुर शहर के मुरलीधर मंदिर के पास हुई थी. 6 साल की आराध्या आशीष मानकर अपने घर के दोपहर के वक्त खेल रही थी. एक आवारा कुत्ते ने आराध्या पर हमला कर दिया.

कुत्ते ने अपने नुकीले दातों से आराध्या के गाल का मांस नोच दिया और भाग गया. बच्ची की चीखने की आवाज सुन परिवार के लोग बाहर दौड़े. इसके बाद लहुलुहान आराध्या को गोद में लेकर इलाज के अस्पताल लेकर पहुंचे.

गाल पर आए 19 टांके

Advertisement

कुत्ते के काटने पर आराध्या के गाल पर गंभीर घाव हुआ था. उसको 19 टांके आए हैं. डॉक्टरों का कहना है कि घाव बहुत गहरा था. कुत्ते ने बुरी तरह से बच्ची को नोचा था. घाव भरने में समय लगेगा. 

आराध्या की मां ने कही यह बात 

पीड़ित बच्ची आराध्या की मां सुप्रिया ने कहा कि आवारा कुत्ते के हमले में बच्ची घायल हो गई थी. उसके गाल पर 19 टांके आए हैं. पहले हम उसे लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचे थे. मगर, बाद में उसे चंद्रपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था. 

साथ ही सुप्रिया ने कह भी कहा कि  इलाके में आवारा कुत्तों का कहर है, लेकिन प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है, कुत्ते आए-दिन किसी ने किसी पर हमला कर देते हैं. हमेशा कुत्तों का डर लगा रहता है.

 

 

Advertisement
Advertisement