नासिक के सातपुर इलाके से सात महीने पहले लापता हुई चार साल की एक बच्ची को कथित रूप से अगवा करने के आरोप में पुलिस ने शुक्रवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया है. बच्ची बाद में यहां इनमें से एक आरोपी और उसकी पत्नी के पास मिली.
पुलिस आयुक्त एस जगन्नाथ ने बताया कि पांच मई को सातपुर इलाका स्थित अपने घर के बाहर अपनी बहनों के साथ खेलने के दौरान नंदिनी शर्मा लापता हो गई थी, जिसके बाद पेशे से बढ़ई उसके पिता ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई.
जगन्नाथ ने बताया कि आरोपियों में से एक विजय सातपुते और उसकी पत्नी विद्या संतानहीन थे और उन्हें बच्चे की बहुत चाह थी. उन्होंने हर तरह का उपचार कराया और बच्चा गोद लेने की भी कोशिश की लेकिन सब तरफ से विफल रहने के कारण उन्होंने अपने एक दोस्त की मदद से नंदिनी को अगवा कर लिया.
- इनपुट भाषा