scorecardresearch
 

यवतमाल में स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलटी, एक छात्रा की मौत, कई घायल

महाराष्ट्र के यवतमाल में एक स्कूल बस शनिवार को अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें एक छात्रा की मौत हो गई. मृतक 9वीं क्लास की छात्रा थी. हादसे की गंभीरता को देखते हुए मंत्री संजय राठौड़ ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सभी स्कूल बसों की नियमों के अनुसार जांच की जाए. उन्होंने कहा कि बच्चों की सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा.

Advertisement
X
यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है
यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है

महाराष्ट्र के यवतमाल जिले के उमरखेड़ में शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में छात्रा की मौत हो गई, जबकि एक अन्य छात्र घायल हो गया. यह हादसा उस समय हुआ जब स्कूली बच्चों को ले जा रही एक बस पलट गई. बस में 20 से 25 छात्र सवार थे.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि यह घटना दहागांव में उस समय हुई जब बस दिवटी पिंपरी गांव से छात्रों को लेकर स्कूल जा रही थी. बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे कक्षा 9 में पढ़ने वाली एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई. घायल छात्र को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है.

इस हादसे के बाद मृत छात्रा के परिवार और गांव वाले सदमे में हैं. परिजन और स्थानीय लोग इस घटना से आहत हैं और मामले की जांच की मांग कर रहे हैं. हादसे की गंभीरता को देखते हुए मंत्री संजय राठौड़ ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सभी स्कूल बसों की नियमों के अनुसार जांच की जाए.

उन्होंने कहा कि बच्चों की सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा, यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी स्कूल बसें फिटनेस और सुरक्षा मानकों का पालन करें.  स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि कई स्कूल बसें नियमों का पालन नहीं करती हैं, जिससे बच्चों की जान जोखिम में पड़ती है. 

Advertisement

प्रशासन ने हादसे के कारणों की जांच के लिए एक टीम गठित की है. यह जांच की जा रही है कि क्या बस की फिटनेस में कोई कमी थी या हादसा ड्राइवर की लापरवाही के कारण हादसा हुआ.


 

Live TV

Advertisement
Advertisement