मुंबई के एक होटल के अंदर गन प्वाइंट पर लड़की के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मुंबई पुलिस के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट और क्राइम ब्रांच यूनिट 9 के पुलिस निरीक्षक दया नायक ने यह कार्रवाई की है.
क्राइम ब्रांच से मिली जानकारी के मुताबिक, पकड़े गए दोनों आरोपियों की पहचान 23 साल के समद रईस खान और 56 साल के मोहम्मद असिफ अब्दुल रशिद खान के रूप में हुई है. दया नायक ने बताया कि इन दोनों ने अंधेरी के एक होटल के अंदर चल रही पार्टी में गन निकालकर दहशत फैलाई थी.
यहां देखें वीडियो...
सीसीटीवी में बंदूक निकालते दिखे आरोपी...
इसके अलावा दोनों आरोपियों पर एक लड़की के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान पुलिस ने होटल का सीसीटीवी फुटेज भी चेक किया.
इस सीसीटीवी फुटेज में आरोपी बंदूक निकालते हुए दिख रहे थे. वीडियो में दिख रहा था कि जब होटल में लोग गाने पर नाचते-झूमते नजर आ रहे हैं, तो आरोपी गन निकाल कर हाथ में लिए दिख रहे हैं. आरोपियों ने गन प्वाइंट पर होटल के अंदर दहशत फैलाने का काम किया है.
आईपीसी की कई धाराओं में दर्ज किया केस
घटना की सूचना पर होटल में पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिफ्तार कर लिया है. फिलहाल मुंबई की अंबोली पुलिस ने आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि वह मामले की जांच कर रही है. आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.