महाराष्ट्र के नवी मुंबई टाउनशिप (Navi Mumbai Township) में एक झील में 19 वर्षीय छात्रा का शव मिला है. पुलिस को संदेह है कि छात्रा की हत्या उसके बॉयफ्रेंड ने की है. हत्या के बाद छात्रा के बॉयफ्रेंड ने आत्महत्या कर ली. फिलहाल इस पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
एजेंसी के अनुसार, बुधवार की शाम करीब 4:30 बजे कुछ मछुआरों ने बेलापुर के पास एक स्कूल के नजदीक झील में शव देखा. इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने शव को बाहर निकाला.
एनआरआई पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने बताया कि मृतका की पहचान नेरुल के एक कॉलेज की छात्रा भाविका मोरे के रूप में हुई है. शुरुआती जांच से पता चला है कि छात्रा का नवी मुंबई के पनवेल के रहने वाले 22 वर्षीय स्वास्तिक पाटिल के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था.
यह भी पढ़ें: MP: प्रेम प्रसंग का विरोध करने पर पत्नी का गला घोंटा, पुलिस को बताया लूट के दौरान हुई हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार
जब इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो पता चला कि दोनों शाम करीब 4 बजे झील की ओर गए थे, लेकिन वापस नहीं लौटे. हो सकता है कि उनके बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ हो, जिसके बाद स्वास्तिक ने छात्रा की गला घोंटकर हत्या कर दी.
इसके बाद शव झील में फेंक दिया, इसके बाद आत्महत्या कर ली हो. फिलहाल इस पूरे मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही छात्रा की मौत का सही कारण पता चल पाएगा. पुलिस ने फिलहाल दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया है.